
नई दिल्ली - फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक होटल एवं कैसीनो रिसॉर्ट में गोलीबारी की खबर है। काम्पलेक्स के ऑपरेटर ने यह जानकारी दी और इस्लामिक स्टेट समूह ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 34 शव बरामद किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# कंपनी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी किए जाने की जानकारी के बाद रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला वर्तमान में बंद है। उसने कहा, कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए फिलीपीन नेशनल पुलिस के साथ नजदीकी रूप से काम कर रही है कि सभी मेहमान एवं कर्मचारी सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# आतंकवादी संगठनों की निगरानी करने वाले एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने कहा कि आईएस ने कहा कि उसके समूह के सदस्यों ने इस हमले को अंजाम दिया।
# इस घटना के बाद कसिनो के आसपास सशस्त्र पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। इस घटना के चश्मदीद ने बताया था, 'एक नकाबपोश बंदूकधारी ने होटल की दूसरी मंजिल पर मेहमानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।' इसके बाद से कसिनो के बाहर तनाव का माहौल है। वहीं, एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में होटल से धुएं के गुब्बार को निकलते देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: