दांतों में कीड़ा लगने के बाद मसूड़ों में दर्द होने लगता है जिससे खाना खाने में भी तकलीफ होती है! कीड़ा लगने के बाद कुछ दिनों बाद अक्सर या तो फिर कीड़ा निकलवा कर दांतों को भरवाओ या फिर कभी कभी अवस्था इतनी ख़राब हो जाती है के दांत या जाड ही निकलवानी पड़ जाती है. ऐसे में अगर आप ये नुस्खे अपना लेंगे तो आपको दांत निकलवाने की कभी ज़रूरत नहीं पड़ेगी!
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
कुछ लोगो का कहना है की एक बार कीड़ा लगने के बाद कभी भी ठीक नही होता है लेकिन ऐसा नही है क्यों की आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुक्से बताने जा रहे है जिनसे आप आसानी से इन कीड़ो से छुटकारा प्राप्त कर सकते है जानिए -
@ जायफल के तेल में थोड़ी सी रुई को भिगोकर उसका फाहा जिस दांत में कीड़े लगे हुए है, उस दांत पर रखने से दांतों के कीड़े मर जाते हैं। यही नहीं, दांतों के और ख़राब होने का भय भी नहीं होगा।
@ सुबह और शाम को 10 ग्राम नारियल का तेल लेकर मुंह में भरे और 10 मिनट तक मुंह में उसको घुमाते रहें, अर्थात गार्गल करें, इसके 10 मिनट के बाद इसको थूक दीजिये, इस प्रकार रात को सोते समय भी करें. इस विधि को गंडूषकर्म भी कहते हैं. इस विधि से दांतों की नव सरंचना शुरू होगी.
➩
➩
@ बबूल की लकड़ी का कोयला 20 ग्राम कूट कर कपडे से छान कर रख लो, 10 ग्राम फिटकरी को तवे पर सेक लीजिये, ये बिलकुल चूर्ण बन जाएगी, 20 ग्राम हल्दी, इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिये, अभी सुबह मंजन करते समय इसको लो और इसमें 2 बूँद लौंग का तेल लेकर इसको अच्छे से मिला लो, इस मंजन को करना है. ये मंजन दांतों को कैविटी मुक्त करेगा.
@ दांतों में कीड़े लगे हुए हैं, तो उनसे छुटकारा पाने के लिए 2 या 3 प्याज को छिल कर बारीक-बारीक काट लें। इसके बाद बारीक़ कटी हुई प्याज को एक छोटे से कटोरे में डाल लें। अब इस कटोरे में थोड़ा सा तेल डालकर कम आँच पर रखें। अब उस कटोरे पर छेद वाली मटकी को उल्टा करके रख दें। अब मटकी के छेद में पाइप को डाल कर मुंह में लगा लें। प्याज के धुंए से दांत में लगे हुए कीड़े नष्ट हो जाएंगे।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: