loading...

इन उपायों से करें शनिदेव को खुश - फिर देखें करिश्मा आपकी किस्मत का...

Related image

# शास्त्रों में उल्लेख है कि न्याय के देवता शनिदेव शनिश्चरी अमावस्या को सभी को अभय प्रदान करते हैं। सनातन संस्कृति में अमावस्या का विशेष महत्व है और अमावस्या अगर शनिवार के दिन पड़े तो इसका मतलब सोने पर सुहागा से कम नहीं !

यह भी पढ़े  मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की Lifestyle
➩ जाने नीता अंबानी के Lifestyle के बारे में
➩ दुनिया की 10 सबसे सुन्दर महिलाए | 10 Most Beautiful Women's In The World

# जिन जातकों की जन्मकुंडली में शनि की साढ़ेसाती व ढैया का प्रभाव है वे शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव का विधिवत पूजन कर शांति व अच्छे फल प्राप्त करने के लिए पर्याप्त लाभ उठा सकते  हैं !

Image result for शनिदेव


# शनिदेव को अमावस्या अधिक प्रिय है। शनिदेव का रंग श्यामवर्ण है और अमावस्या की रात्रि भी काली होती है। दोनों के ही गुणधर्म एक समान हैं। इसलिए अमावस्या पर शनिदेव का पूजन शास्त्री, आचार्य, तांत्रिक  विशेष रूप से करते हैं !

# पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव के पुत्र शनि देव की माता का नाम छाया है। सूर्य देव का विवाह प्रजापति दक्ष की पुत्री संज्ञा से हुआ था। विवाह के पश्चात कुछ समय तक दोनों साथ रहे, जिससे उन्हें तीन संतान की प्राप्ति हुई !


# भगवान सूर्य देव की तीन संतान मनु, यम तथा यमुना हैं लेकिन सूर्य देव के तेज को संज्ञा ज्यादा दिन सहन न कर सकी। जिस कारण एक दिन संज्ञा अपनी छाया को पति सूर्य देव की सेवा में छोड़कर सूर्यलोक से चली गई। उत्तरार्द्ध में छाया के गर्भ से भगवान शनिदेव का जन्म हुआ !
जानिए शनि के कष्ट निवारक के आसन उपाय  -
#नित्य-प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए !
# यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है !
# सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है !
# संध्या के समय जातक अपने घर में गूगल की धूप दे !


# चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चोली डालना !
# सांप को दूध पिलाना !
# अत्यंत शुभ फल की प्राप्ति के लिए मां भगवती काली की आराधना करें !
# काल भैरव की साधना, मंत्र जप आदि करें !
# भिखारियों को काले उड़द का दान दें !


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: