छुआरा एक ऐसा ड्रायफ्रूट से जिसे हम भिगोकर और सूखा भी खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं छुआरा में पौष्टिक भरपूर मात्रा में पाई जाती है और यह गर्म तासीर का होता है यह सुंदरता को बढ़ाती है और साल भर प्रयोग किया जा सकता है जैसे अंगूर को सुखाकर हम किसमिस के रूप में उसका प्रयोग करते हैं उसी तरह छुआरे को सुखाकर हम छुआरे के रूप में इसका प्रयोग करते हैं
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
छुआरा से होने वाले लाभदायक फायदे :
@ इसका कई प्रकार उपयोग किया जा सकता हूं सांस की बीमारी में छुआरे को खाने से हमारे फेफड़ों और छाती में सहनशक्ति आती है जिसे सांस की बीमारी में आराम मिलता है और बार बार सांस फूलने की समस्या में भी लाभ होता है छुआरा हड्डियों को मजबूत बनाता है
@ कब्ज और गैस की समस्या आज कल की समस्या है जिसमें ना तो कुछ खाना खाने का मन करता है और नहीं कहीं जाने का, पेट में तेज दर्द होता रहता है सुबह शाम को दो छूआरे चबा चबा कर खाएं और उसके बाद हल्का गरम पानी पी लें इसे ना केवल हमारे कब्ज की समस्या दूर होगी बल्कि गैस भी नहीं बनेगी
@ कमर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आधा किलो छुहारों को को गुठली निकालकर पीस ले उसमें काली मिर्च और अजवाइन देसी घी बदाम की गिरी मिलाकर सारी चीजों को आपस में उगने उसके बाद उनके लड्डू बनाकर रखने रोज सुबह खाली पेट एक लड्डू एक गिलास दूध से लेने से कमर दर्द की समस्या दूर हो जाती है आंखों की रोशनी बढ़ती है
@ रात को छूआरे को भीगा दे और सुबह उससे दोसो ग्राम दूध में डालकर उबालें जब दूध आधा रह जाए तब उसके बाद उसमें मिश्री डालकर उसको पी लेंगे ना सिर्फ हमारे शरीर और हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि हमारे दिमाग को भी तेज सकता है और पूरे दिन हमें सही कार्य करने की शक्ति भी देता है
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ रात में छोटे बच्चों को ज्यादा पेशाब आता है उनकी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्हें रात में भीगे हुए छुआरे सुबह दूध में पकाकर दें जिससे मैं रात में पेशाब करना बंद कर देंगे तथा उनका पेशाब भी बहुत कम आएगा और नियमित रुप से ही आएगा
@ शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो हमारी हड्डियां कमजोर पड़ने लगती है जिससे हम थोड़ा सा काम करते हैं उसी में हमें थकान महसूस होती है छुआरे को गाय के दूध में भिगोकर उबालकर पीने से कैल्शियम की कमी पूरी हो जाती है क्योंकि छुहारे में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और सिर्फ हमारे शरीर को शक्ति देता है
@ सास या दमे की बीमारी ऐसी बीमारी है जो और दूसरों को भी लग सकती है रोज सुबह शाम एक गिलास दूध के साथ दो-तीन छुआरे रात को भिगोकर खाने से दमे की बीमारी और सीने में दर्द की बीमारी से छुटकारा मिलता है
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: