loading...

जानिए : आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है गुड़...

Related image

प्राकृतिक मिठाई के तौर पर खाया जाने वाला गुड़, स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भी हैं। 

ज्यादातर लोग खाने में गुड़ की जगह चीनी खाना पसंद करते हैं, आजकल बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे, जिन्हें गुड़ पसंद होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं? गुड़ हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है-



@ गुड़ का दूध के साथ सेवन करने पर :

Related image


गुड़ शरीर का रक्त साफ करता है और मेटाबॉल्जिम ठीक करता है, रोज एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ का सेवन पेट को ठंडक देता है, इससे गैस की दिक्कत नहीं होती।


@ थकान और कमजोरी को मिटाने में :


Image result for थकान


बहुत ज़्यादा थकान और कमजोरी महसूस करने पर गुड़ का सेवन करने से आपका एनर्जी लेवल बढ़ जाता है। गुड़ जल्दी पच जाता है, गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर भी नहीं बढ़ता।

 
@ स्किन सम्बन्धी प्रॉब्लम्स को मिटाने में : 

Related image

रोजान थोड़ा गुड़ खाने से पिम्पल की प्राब्लम नही होती हैं और स्किन ग्लो करने लगती हैं। यह आपकी स्किन की प्रॉब्लम्स को अंदरूनी रूप से ठीक करने में मदद करता हैं। स्किन की हेल्थ के लिए भी गुड़ आपके लिए बहुत ही काम की चीज़ हैं। गुड़ खून से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकल कर त्वचा की सफाई में मदद करता हैं और रक्त संचार को बेहतर बनाता हैं।

@ सर्दी जुकाम के उपचार में :

Related image

सर्दी के दिनों में या सर्दी होने पर गुड़ का उसे आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसकी तासीर गर्म होने के कारण यह सर्दी-जुकाम खास तौर पर कफ से आपको राहत देने में मदद करेगा। इसके लिए दूध या चाय में गुड़ का प्रयोग किया जा सकता हैं और हा आप इसका काढ़ा बना कर भी पी सकते हैं।


@ याददाश्त बढ़ने में :

Related image

गुड़ अस्थमा के मरीज़ो के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं। याददाश्त बढ़ने में भी गुड़ बहुत ही फायदेमंद हैं। इसके नियमित सेवन से याददाश्त बढ़ती हैं और दिमाग़ कमजोर नही होता हैं। 

@ गले की खराश और जलन को मिटाने में :
Image result for गले की खराश और जलन

गुड़ को अदरक के साथ गर्म करे, इसे गुनगुना खाने से गले की खराश और जलन में राहत मिलती हैं। इससे आवाज़ भी काफ़ी बेहतर हो जाती हैं। खट्टी डकारे आने या पेट की समस्या में गुड़ में काला नमक मिला कर चाटने से लाभ होता हैं।

@ भूख बढ़ाने और आयरन की कमी को दूर करने में :

Image result for भूख बढ़ाने और आयरन की कमी को दूर

शरीर में आयरन की कमी होने पर गुड़ आपकी मदद कर सकता हैं। गुड़ आयरन का एक अच्छा और आसानी से मिलने वाला सोर्स हैं। अनीमिया के रोगियो के लिए गुड़ बहुत ही फायदेमंद हैं। गुड़ खाने से आपकी भूख बढ़ेगी और पाचन भी सही होगा।

@ जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है :

Image result for जोड़ो के दर्द
जोड़ो के दर्द होने पर गुड़ को अदरक के साथ खाने से बहुत ही फायदा मिलता हैं। रोजाना गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक खाने से जोड़ो के दर्द में आराम मिलता हैं।


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: