loading...

ये घरेलू नुक्से अपनाकर दूर करे सीने के दर्द को चुटकियो में...

Related image

आज के समय में यदि आपके सीने में दर्द होता है तो सबसे पहले आपका ध्यान अटैक की तरफ चला जाता है। लेकिन ऐसा नही होता है सीने की दर्द के ओर भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि एसिडिटी के कारण, सर्दी, कफ, तनाव, गैस, बदहजमी और धूम्रपान से भी आपकी छाती में दर्द हो सकता है। छाती के दर्द को को कभी भी नजरअंदाज नही करना चाहिए। किसी भी कारण से दर्द हो रहा हो इसके लिए आपको तुरंत ही डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। ताकि आप को किसी भी तरह से  हार्ट अटैक की शंका न हो।


अगर किसी अन्य कारण से आपके सीने में दर्द हो रहा है तो आप इसके लिए कुछ घरेलू नुक्से भी अपना सकते हैं। जो निम्न प्रकार है -

@ तुलसी और अदरक के प्रयोग द्वारा :


Image result for तुलसी और अदरक
छाती में दर्द होने पर तुलसी और अदरक का काढ़ा बना लें फिर उस काढ़े में शहद की कुछ बूंदे डाल लें, इससे आपको बहुत फायदा मिलता है। तुलसी में केवल एंटी बैक्टीरियल गुण ही नही होते, बल्कि इसमे एंटी इन्फ्लामेट्री गुण भी होते है। तुलसी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी होता है। तुलसी के पत्तो को कई लोग चबा कर खाते है तो कई इसे चाय में डाल के इसका सेवन करते है। यह दोनों ही तरीको में गुणकारी होती है।

@ लहसुन के प्रयोग द्वारा :


Related image
लहसुन हर तरह की बीमारियों के लिए रामबाण का काम करता है। यह हमारी सेहत के लिए तो रामबाण है साथ ही यह आपके हार्ट के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लहसुन में कई तरह के विटामिन, फास्फोरस, आयरन आदि का खजाना पाया जाता है। इसके इलावा इसमे आयोडीन, क्लोरीन, की मात्रा भी पाई जाती है। लहसुन की एक या दो कली सुबह खली पेट खानी चाहिए। जिससे हमारी कोलेस्ट्रोल की मात्रा कम होती है और साथ यह ह्रदय पर फैट की परत बनने से रोकता है। जिससे रक्त का प्रवाह सुचारू रूप से काम करता है अगर छाती का दर्द गैस के कारण हो रहा हो तो यह गैस के लिए अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल हम कई तरीको से कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसे हम कच्चा लहसुन खाते हैं तो यह ज्यादा असरदार होता है।

@ हल्दी और दूध के प्रयोग द्वारा :

Related image
हल्दी एक ऐसा मसाला है जो सब्जी को स्वाद तो बनती है। साथ ही हमारे दर्द का निवारण भी करती है। आयुर्वेद के रूप में इसमे एंटी इन्फ्लामेट्री दवा के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।  हल्दी में पाए जाने वाले  ख़ास कपाउड़ कर्चुमिन होते है, जो दर्द को चूसते हैं। यह हमारे दिल के लिए भी बहुत गुणकारी होती है। हल्दी का सेवन गर्म दूध में डाल कर करना चाहिए। अगर हम दर्द वाले स्थान पर हल्दी का लेप लगा दे तो दर्द में राहत मिलती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: