loading...

कुलभूषण जाधव मामला : बौखलाया पाकिस्तान - नवाज ने NSC की बुलाई बैठक...

Image result for नवाज ने NSC की बैठक बुलाई
नई दिल्ली  - कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में मिले झटके के बाद पाकिस्तान टेंशन में है। इसीलिए 8 जून को आईसीजे में होने वाली अगली सुनवाई से पहले पाकिस्तान की टॉप मिलिटरी और सिविल लीडरशिप विचार-विमर्श में जुट गई है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, आईसीजे में पाकिस्तान की रणनीति को तय करने के लिए बुधवार को नैशनल सिक्यॉरिटी कमिटी (एनएससी) की बैठक हुई।
#  एनएससी की मीटिंग की अगुआई पीएम नवाज शरीफ ने की। मीटिंग में पाकिस्तान के सामने उपलब्ध विकल्पों और सुनवाई के लिए की गईं तैयारियों की चर्चा हुई।
Image result for नवाज ने NSC की बैठक बुलाई
#  इस बैठक में आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन जनरल जुबैर हयात, नेवी चीफ एडमिरल मोहम्मद जकाउल्लाह, एयरचीफ सोहेल अमन और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख्तार आदि शामिल हुए।
#  इसके अलावा, डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री इश्हाक डार, गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल, पीएम के सलाहकार सरताज अजीज और नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर नसीर खान जंजुआ ने भी मीटिंग में हिस्सा लिया
 यह भी पढ़े ➩ जानिए : लड़कियां किस उम्र के लड़कों से शाररिक सम्बंद बनाने को ज्यादा उत्सुक होती है...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: