Amazing Facts about Leonardo da Vinci in Hindi – लिओनार्दो दा विंची के रोचक तथ्य
![]() |
लिओनार्दो दा विंची |
लिओनार्दो दा विंची का जन्म इटली में हुआ था. ये दिमाग के मामले में किसी आम इंसान से काफी अलग थे इन्होनें हमें बहुत कुछ दिया. आज हम Leonardo Da Vinci in Hindi का पूरा लेख पढ़ेगे जिसमें कुछ जबरदस्त रोचक तथ्य निकल कर आएगे.
1. लिओनार्दो दा विंची पहले ऐसे इंसान थे जिन्होंने आकाश का रंग नीला होने का सही कारण बताया था, ऐसा इसलिए क्योंकि हवा सूरज से आने वाली रौशनी को बिखेर देता है और नील रंग में बाकी रंगों की तुलना में फैलने की क्षमता अधिक होती है तो हमें दिन में आकाश नीला दिखाई देता हैं.
2. लिओनार्दो दा विंची बाजार से पिंजरे वाले जानवरो को खरीदते थे ताकि उन्हें आजाद कर सकें.
3. लियोनार्डो बहुत कट्टर शाकाहारी थे, Q कि वो जानवरों से बहुत प्यार करते थे.
4. लियो दा विंसी एक धनी वकील के नाजायज पुत्र थे.
5. बिल गेट्स ने 1994 में लिओनार्दो दा विंची की किताब Codex Leicester को 30 मिलियन US डॉलर में ख़रीदा था. जिसके कुछ पन्नो को Windows 95 में Screen Saver के रूप में भी प्रयोग किया गया था.
6. लियो की पढ़ाई घर पे ही हुई थी क्योंकि Greek व Latin में Formal एजुकेशन की कमी थी.
7. लियोनार्डो दा विंसी एक ही समय में एक हाथ से लिख सकते थे और दूसरे हाथ से Drawing कर सकते थे.
8. Contact lenses का सुझाव सबसे पहले लिओनार्दो दा विंची ने सन् 1508 में दिया था.
9. लियो की पढ़ाई घर पे ही हुई थी क्योंकि Greek व Latin में Formal एजुकेशन की कमी थी.
10. लियोनार्डो दा विंसी बहुत आसानी से शब्द को उल्टे क्रम में लिख लेते थे, जैसा हमें शीशे में लिखा हुआ दिखाई देता हैं. वो ऐसा तब लिखते थे जब कोई सीक्रेट बात लिखनी हो.
11. Guinness World Record के अनुसार लियोनार्डो कि मोना लिसा कि पेंटिग इतिहास में सबसे ज्यादा Insurance Value वाली पेंटिग हैं.
12. 1911 में पेरिस के Louvre म्यूजियम से चोरी होने के बाद यह सबसे फेमस तस्वीर बन गई. 2015 में इसकी कीमत 780 मिलियन US $ थी.
12. 1911 में पेरिस के Louvre म्यूजियम से चोरी होने के बाद यह सबसे फेमस तस्वीर बन गई. 2015 में इसकी कीमत 780 मिलियन US $ थी.
![]() |
मोना लिसा की पेंटिंग
13. एक Face-Recognition सॉफ्टवेर के अनुसार, लिओ दा विन्सी की मोना लिसा 83%खुश, 9% Disgusted, 6% डरी हुई व 2% गुस्से में हैं.
14. लिओनार्डो ने मोना लिसा की आंख की दाई पुतली पर अपने हस्ताक्षर किये थे.
15. कैंची का अविष्कार करने वाले लिओनार्दो दा विंची ही थे.
16. यकीन करना मुश्किल हैं लेकिन लिओनार्दो दा विंची ने कुछ चीज़ो का अविष्कार 1400 ईस्वी के अंत में या 1500 ईस्वी के शुरुआत में किया था। असल में उन्होंने सबसे पहले पैराशूट, हेलीकॉप्टर और ऐरोप्लेन स्केच तैयार किया था। उन्होंने सबसे पहली Repeating राइफल व टैंक भी डिजाईन किया था, और अगर इतना काफी नहीं है तो उन्होंने सबसे पहला झूलता पूल, Paddleboat व मोटरकार भी डिजाईन किये थे.
17. ये बात हैरान कर देने वाली हैं कि इतना कुछ करने वाले लियोनार्डो दा विंसी अपनी ज़िंदगी में कभी स्कूल नही गए.
18. King Francis 1, जो विंसी के अच्छे दोस्त भी थे. लियोनार्डो ने 2 मई 1519 में इन्हीं की बांहो में दम तोड़ा था.
19. लिओनार्दो दा विंची के अंतिम शब्द थे “मैनें भगवान और मानवता को नाराज़ किया हैं, मेरा काम उस गुणवत्ता तक नही पहुंचा जहाँ तक पहुचना चाहिए था”.
आपको Leonardo da Vinci के बारे में ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताना न भूलें और अगर आपको किसी चीज के बारे में रोचक तथ्य चाहिए तो हमे बताएँ।
लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है | अगर आपके पास इससे जुडी और कोई जानकारी है तो हमे namopost.help@gmail.com पर मेल कर सकते है |
अपनी काबिलियत को दे नई पह्चान, --रोचकहिंदी (RochakHindi)-- “Content Writer” बनकर।
यह भी पढ़े:
|
Nice Article sir. Thanks for this knowledgeable article
जवाब देंहटाएंi have also write about this Leonardo da vinci ..
plz visit at once ..
https://www.msknowledgehub.com/2020/06/leonardo-da-vinci-paintings-mona-lisa.html