रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और लोक इंसाफ पार्टी की सयुंक्त रैली थी . इस रैली के चलते जांस (लुधियाना ) में इस कद्र जाम लग गया कि लोगो को कई कई घंटे जाम में फंसे रहने पड़ा .

बता दें कि इस जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गयी जिसमे न्यूशिमलापुरी निवासी अवतार कौर को अस्पताल ले जाया जा रहा था . लेकिन इस जाम के चलते 60 वर्षीय अवतार कौर की मौत हो गयी . इस घटना से गुस्साए उनके परिजन सड़क पर लेट गये . इसके पश्चात् जब एम्बुलेंस में मौत और परिजनों के सडको पर लेटने की सुचना जब पुलिस अधिकारियो को मिली तब वह घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रेफिक सुचारू रूप से चलाना आरम्भ किया .

एम्बुलेंस के ड्राईवर ने बताया कि मरीज के परिजनों ने लोगो के सामने हाथ तक जोड़े लेकिन किसी पर भी उनकी इस फरियाद का कोई असर नही हुआ .
आज हम दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और लोक इंसाफ पार्टी के अध्यश से एक सवाल करना चाहते है यदि आपके द्वारा किसी रैली का आयोजन किया जाता है तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी व्यवस्था ठीक प्रकार से की गयी है अथवा नही . और किसी भी रैली में एम्बुलेंस को निकलने की व्यवस्था की ही जानी चाहिए . अब इस घटना के लिए तो आपिये ही जिम्मेदार माने जायंगे क्यूकि यदि अवतार कौर सही समय पर अस्पताल पहुँच गयी होती तो शायद उनकी जान बच गयी होती .
आज हम देश के सभी नेताओ से एक सवाल करना चाहते है कि आपके द्वारा रैलीयां केवल इसी लिए करवाई जाती है कि आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़े ??
0 comments: