एक बहुत बड़ी ख़बर के तहत ये ख़ुलासा हुआ है कि जिन हैकर्ज़ ने बरखा दत्त का ट्वीटर अकाउंट हैक किया था उन्होंने एक और सनसनीख़ेज़ काम कर दिया है ।
उन्होंने बरखा दत्त की सारी EMAIL का DATA इंटर नेट पर अपलोड कर दिया है , आप यहाँ क्लिक करके ये EMAIL देख सकते हैं । हालाँकि हैकर्ज़ ने ये भी कहा है कि EMAIL को देखने की हर ज़िम्मेवारी आपकी ख़ुद की है । पहले उन्होंने क्या कहा है वो ध्यान से पढ़ें । ये लिंक खोलने के बादDATA खुलता है जिसमें INBOX की MAIL के साथ साथ SENT और DRAFTED ITEMS भी हैं ।
इस लिंक की सच्चाई या झूठ का हम कोई दावा नहीं करते हैं । हम केवल जानकारी के लिए मीडिया में बेहद वायरल हो रहे इस लिंक को आप तक भेज रहे हैं । क्यूँकि ये पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है । ये DATA http://exposes.net नाम की एक वेबसाइट ने इंटर नेट पर अपलोड किया है
0 comments: