loading...

एआर रहमान ने फ़िल्म "बाहुबली-2" की कमाई को लेकर जताई 2,000 करोड़ की उम्मीद...

Related image
नई दिल्ली - जाने-माने संगीतकार ए.आर. रहमान ने सोमवार को उम्मीद जताई कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराने वाली एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन’ 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
# आपको बता दें कि बाहुबली-2 पहले ही 1,500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कामई कर चुकी है और अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

# रहमान ने अपेन फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘राजामौली, कीरावनी और ‘बाहुबली-2’ की पूरी टीम के लिए... चेन्नै में अभी-अभी फिल्म देखी। उम्मीद करता हूं कि बॉक्स ऑफिस पर यह 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी।’
# उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म की टीम ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में एक नई पहचान दी है। फिल्म की कहानी एक प्राचीन राज्य पर स्वामित्व को लेकर दो भाइयों के बीच संघर्ष पर आधारित है। इसमें राणा डग्गुबाती और प्रभाष मुख्य नायकों के किरदार में हैं। फिल्म में अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन ने भी दमदार भूमिकाएं निभाई हैं।
 यह भी पढ़े -कही आपने भी तों नही पाल रखी हैं शारीरिक संबंधों को लेकर ये गलतफेमिया...
-क्या आपको भी पता महिलाओं के ये सीक्रेट्स इशारे, नही तों जानिए...
-जानिए : शारीरिक संबंधों बनाने के लिए कोनसा समय है सबसे बेस्ट ...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: