Areraj: Congress Vice President Rahul Gandhi at an election rally in Areraj, Bihar on Monday. PTI Photo(PTI10_26_2015_000138A)
नयी दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पिछली दो रैलियों में शेर सुनाकर पूरे देश को हक्का-बक्का कर दिया है। लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, जैसे- “ये शेर राहुल बाबा को मिले कहां से?”, “क्या राहुल बाबा आजकर शेरो-शायरी की किताबें पढ़ने लगे हैं?”, “क्या उन्हें किसी से मुहब्बत हो गयी है?”, “अपने पढ़े हुए शेर उनकी समझ में आ कैसे जाते हैं?”
इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिये फ़ेकिंग न्यूज़ ने उस शख़्स से बात की, जो आजकल राहुल गांधी का भाषण लिख रहे हैं। उस शख़्स का नाम है संतोष कुमार ‘बेदर्दी’! पेश है वो पूरा इंटरव्यूः
0 comments: