loading...

2000 के नोट के खुले ना होने पर दुकानदार ने पकड़ाईं 1800 चॉकलेट्स, बोरी में भरकर ले गया युवक...

नयी दिल्ली. आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा, जब दुकानदार ने बचे हुए पैसे लौटाने के बजाय आपको टॉफ़ी या कुछ और दे दिया होगा और आपने भी मन मारकर वो रख लिया होगा। वैसे देखें तो इसमें सबका फ़ायदा होता है- दुकानदार की टॉफ़ी और चॉकलेट्स बिक जाती हैं, जेब में सिक्कों की जगह टॉफ़ी होने से छन-छन की आवाज़ नहीं आती और घर के छोटे बच्चों का भी भला हो जाता है।indian-candy
लेकिन खुले पैसों की तंगी के चलते दिल्ली के एक कॉलेज के कैंटीन में कल एक ऐसी घटना हुई कि लोग आश्चर्यचकित रह गये। 21 वर्षीय मोंटी दिल्ली के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, जो रोज़ सुबह का नाश्ता कॉलेज की कैंटीन में करता है। मोंटी ने हमेशा की तरह अपना नाश्ते का ऑर्डर दिया, जो लगभग 190 रुपये का होता है। रोज़ 200 रुपये देने पर उसे बचे हुए 10 रुपयों के बदले में 10 टॉफ़ियां मिलती थीं।orange-candy-500x500
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: