
यह तो आप सभी जानते ही हैं उत्तर प्रदेश के अन्दर बुंदेलखंड का किसान सूखे की मार के चलते सबसे ज्यादा आत्म ह्त्या को मजबूर है. लेकिन पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड को लेकर सिवाय राजनीति के कुछ ख़ास प्रयास नहीं किये. लेकिन अब यूपी में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है . जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी जी ने सूबे की जनता जो आये दिन पानी की किल्लत से जूझ रही है उनको फौरी राहत देने का एेलान किया है. इलाके में पानी की कमी को दूर करने के लिए सीएम ने तुरंत 47 करोड़ रुपये की राशि देने को कहा है. उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं बुंदेलखंड का दौरा करूंगा और बुंदेलखंड की जनता और पशुधन को पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 15 वर्षों के दौरान बुंदेलखंड के संपूर्ण विकास के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई और इस इलाके की लगातार अनदेखी की गई. सीएम ने अधिकारियों से फिर कहा कि बुंदेलखंड की सभी सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं के लिए मुहैया कराई गई धनराशि का पूरा-पूरा इस्तेमाल किया जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश के पूर्वांचल सहित अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने पूरी गुणवत्ता के साथ तटबंधों की समय से मरम्मत कराने को कहा. उन्होंने कहा कि संवेदनशील बाढ़ग्रस्त इलाकों में बाढ़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की दशा में उन्होंने स्थानीय स्तर पर राजस्व, सिंचाई, पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, पशुपालन आदि विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया जाए बता दें कि बीजेपी के घोषणापत्र में बुंदेलखंड के लिए पानी की किल्लत को दूर करने का वादा किया गया था.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव को भी तलब किया है. क्यूंकि मुख्यमंत्री को एग्जाम में किसी खास जाति (यादवों) को विशेष तहजीह मिलने की शिकायतें मिलीं थी. यादव से पूछा जाएगा कि क्या वाकई इतनी प्रतिष्ठित परीक्षा में एेसा किया गया. इलाहाबाद में जब बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई थी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे कई समुदायों के प्रतिनधियों ने यह बात उठाई थी. मुख्यमंत्री ने साफ़ संकेत दिया है की अगर शिकायतें सही पाई गई तो यादव की कुर्सी के साथ साथ सपा सरकार के कई नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: