JCB Memes Viral on Social Media: सोशल मीडिया पर छायी हुई है जेसीबी मशीन. फेसबुक ट्विटर हो या इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर जेसीबी मशीन रातों-रात इंटरनेट स्टार कैसे बन गई. #jcbkikhudayi नाम से जेसीबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बाद सोशल मीडिया पर देश की तीसरी पसंद बनी जेसीबी मशीन की खुदाई
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले तक सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर जमकर चर्चा की जा रही थी. चुनाव का नतीजा आया और बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली. अगले दिन से सब लोग अपनी दैनिक कार्यों में लग गए, सोशल मीडिया का माहौल कुछ हद तक शांत हो गया था कि अचानक जेसीबी मशीन पर ट्रॉलर्स की निगाहें टिक गई. जिसके बाद से जेसीबी मशीन की खुदाई को लेकर जमकर जोक्स और मीम्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने शुरू हो गए.
कुछ ही समय में जेसीबी मशीन इंटरनेट की स्टार बन गई. जेसीबी मशीन का स्टारडम भी कुछ ऐसा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी भी खुद को न रोक सकी और जेसीबी मशीन पर फोटो खिंचा कर इंस्टाग्राम पर शेयर की और तस्वीर वायरल हो गई. अब सवाल है कि आखिर अचानक देश में जेसीबी मशीन को लेकर इतनी दीवानगी क्यों ?
कुछ जोक्स से शुरू हुई जेसीबी की खुदाई आज मीम्स की बाढ़ बन चुकी है
चलिए आपको पहले थोड़ा जेसीबी के इतिहास के बारे में बता देते हैं. दरअसल काफी समय से यानी जबसे मैंने होश संभाला है, देख रहा हूं कि कैसे जब भी किसी इलाके में कोई जेसीबी मशीन की खुदाई का काम चलता है तो वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है. अब जाहिर ये लोग काम करने तो नहीं लेकिन खुदाई होते हुए जरूर देखने आते हैं.
हो सकता है खुदाई को देखना ज्यादा अच्छा लगता हो इसलिए देश में जहां भी जेसीबी मशीन खड़ी होती है लोग अपने आप पहुंच जाते हैं. इन सभी बातों को लेकर काफी समय सोशल मीडिया पर जोक्स भी बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इनका कोई कद्रदान नहीं था. लेकिन जैसे ही देश में आम चुनाव खत्म हुए लोगों की पसंद पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के अलावा जेसीबी मशीन भी बन गई. और जेसीबी मशीन पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई.
गर्लफ्रेंड, पत्नी, भाई हर रिश्ते से ऊपर उठकर लोगों की चाहत बनी जेसीबी
अब जब जेसीबी के मीम्स की बात की जा रही है तो हंसने की तैयारी कर लीजिए. सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे मीम्स बन चुके हैं जिन्हें देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. किसी-किसी जोक या मीम में तो जेसीबी को पत्नी और गर्लफ्रेंड से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. तो किसी में जेसीबी को प्यार बताया गया है. यही नही पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी जेसीबी के फेर से नहीं बच सके हैं. ट्रोलर्स ने राजनीतिक एंगल में भी जेसीबी को सेट कर दिया. नीचे देखिए जेसीबी पर बने कुछ मजेदार मीम्स
Leave a Reply
JCB Memes JCB Ki Khudai Latest Funny Viral Memes: जेसीबी की खुदाई वायरल ट्रेंड पर लेटेस्ट ताजा फनी मीम्स देख हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे
JCB Memes JCB Ki Khudai Latest Funny Viral Memes: कई दिनों से सोशल मीडिया पर जेसीबी (JCB) मशीन की खुदाई काफी ट्रेंड कर रहा है. जेसीबी के फनी मीम्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं एक दम से जेसीबी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. इतना ही नहीं अभी कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी जेसीबी पर खड़े होकर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ये ट्रेंड और भी बढ़ता जा रहा है. यहां देखें #JCBKiKhudai की ताजा फनी मीम्स, जिन्हें देखकर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट पोट.
- By
- इनखबर टीम
- |
- Updated
- :
- 29 May 2019,
- 3:16 PM
सीबी की खुदाई वायरल ट्रेंड पर लेटेस्ट ताजा फनी मीम्स देख हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. हमारे देश में हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आता रहता है. कभी कोई नेता सोशल मीडिया की पर ट्रेंड में आ जाता है, तो कभी कोई सेलेब. लेकिन सुर्खियों में कोई न कोई बना ही रहता है. वहीं अभी कुछ दिनों से #JCBKiKhudai ट्रेंड में चल रहा है. वैसे अब तक तो आप जान ही चुके होंगे कि आखिरकार जेसीबी की खुदाई ट्रेंड में क्यों और कैसे चल रही है, जिनको नहीं पता उनको बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई काफी देखने को निल रही है. वहीं फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स जमकर वायरल हो रहे हैं.
इतना ही नहीं यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जेसीबी पर चढ़कर पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई हैं और साख ही कैप्शन में न्यू करियर भी लिखा था. इसके बाद तो समझो जैसे सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई वायरल होने की बाढ़ ही आ गई हो. आखिर जीसीबी की खुदाई ट्रेंड क्यों कर रहा है.
तो इसके पीछे की वजह ये है कि जेसीबी की खुदाई पर नेता बात करते हैं कि जिनके पास नौकरी नहीं वो अपने खाली समय में उसको देख रहा है, उसके बाद सनी लियोनी ने इसके साथ फोटो क्लिक करवा ली और सबसे बड़ी वजह तो यह है कि सोशल मीडिया यानी की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लोग जेसीबी की खुदाई ही देख रहे हैं, जिसकी संख्या मिलियन्स में जा रही है.
वहीं इससे पहले खबर य ह भी आई थी कि एक दूल्हे ने अपनी बारात घोड़े या गाड़ी से निकालने के बजाय जेसीबी पर निकालने का फैसला लिया था. ये तो गजब ही हो गया अब. इसके बाद जेसीबी मशीन को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके बाद ये दुल्हा जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए बारता लेकर पहुचा था. इसके बाद से ही लोग जेसीबी की खुदाई हैशटैग के साथ अजीबो गरीब फनी फोटो और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं.
For all the latest News, download Inkhabar App
JCB Memes Viral on Social Media: जानिए सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ जेसीबी की खुदाई, यहां देखें कुछ मजेदार मीम्स
JCB Memes Viral on Social Media: जेसीबी मशीन की खुदाई पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. रातों रात जेसीबी सोशल मीडिया सेंसेशन बहन चुका है. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी जेसीबी पर खड़े होकर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद से ये ट्रेंड और भी बढ़ता जा रहा है. यहां जानें आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है #JCBKiKhudai .
- By
- इनखबर टीम
- |
- Updated
- :
- 29 May 2019,
- 4:29 AM
जेसीबी की खुदाई हैशटैग के ट्रेंड करने के पीछे का कारण
नई दिल्ली. प्रिया प्रकाश वारियर के बाद अब रातों रात जेसीबी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. जेसीबी की खुदाई सोमवार से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स जमकर वायरल हो रहे हैं. शायद ही ऐसा कोई शख्स बचा होगा जिसने सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई में अपना योगदान न दिया हो. यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जेसीबी पर चढ़कर पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई हैं. जिसके बाद से जेसीबी खुदाई #JCBKiKhudayi और भी ज्यादा ट्रेंड करने लगा है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो ये सोच रहे हैं कि आखिर जीसीबी की खुदाई ट्रेंड क्यों कर रहा है.
दरअसल, जेसीबी की खुदाई’ (JCB Ki Khudayi Meme) हैशटैग के साथ कई वीडियो औऱ फोटो मीम्स लगातार शेयर किए जा रहे हैं. #JCBKiKhudayi ऐसा ट्रेंड है जिसने पढ़ने और देखने को बाद आप बिन पेट पकड़े हंसे नहीं रह सकते हैं. लेकिम हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये जेसीबी की खुदाई का सिलसिला कहां से शुरू है. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि जेसीबी की खुलाई का सिलसिला एक ऐसे शख्स से ेशुरू हुआ है, जो बारात लेकर दुल्हन को लेजाने जेसीबी में पहुंचा था.
लोगों का कहना है कि दूल्हा बने इस शख्स ने अपनी बारात घोड़े या गाड़ी से निकालने के बजाय जेसीबी पर निकालने का फैसला लिया. इसके बाद जेसीबी मशीन को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके बाद ये दुल्हा जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां से शादी करने के लिए निकल पड़ा. कहा जा रहा है कि इसके बाद से जेसीबी की खुदाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसके अलावा भारत ऐसा देश है जहां लोग अपना काम धंधा छोड़ आस – पास हो रहे जेसीबी की खुदाई को खड़े होकर देखने लग जाते हैं.
इसके अलावा सनी लियोनी ने भी इस गर्म माहौल में जेसीबी की खुदाई ट्रेंड को भुनते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सनी लियोनी जेसीबी पर खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं. सनी लियोनी के फोटो पोस्ट किए जाने के बाद #JCBKiKhudayi हैशटैग ट्विटर पर टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा है. जेसीबी की खुदाई हैशटैग के साथ लोग अजीबो गरीब फनी फोटो और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं.
For all the latest News, download Inkhabar App
JCB Memes Viral on Social Media: सोशल मीडिया क्वीन बनी जेसीबी मशीन, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर वायरल मीम्स को पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
JCB Memes Viral on Social Media: सोशल मीडिया पर छायी हुई है जेसीबी मशीन. फेसबुक ट्विटर हो या इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर जेसीबी मशीन रातों-रात इंटरनेट स्टार कैसे बन गई. #jcbkikhudayi नाम से जेसीबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
- By
- इनखबर टीम
- |
- Updated
- :
- 28 May 2019,
- 10:20 PM
सीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं
नई दिल्ली. आजकल इंटरनेट पर जेसीबी बुल्डोजर ट्रेंड में चल रहा है. रातों-रात पॉपुलर हुआ ये जेबीसी बुल्डोजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फेसबुक ट्विटर हो या इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. हद तो तब हो गई जब जेसीबी से इम्प्रेस होकर दूल्हा-दुल्हन बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. दरअसल, सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके बाद वह अचानक ट्रेंड में आ गईं. सनी लियोनी ने जेसीबी पर चढ़कर एक फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है- करियर चेंज.
सनी ने जैसे ही फोटो शेयर की सोशल मीडिया पर जेसीबी खुदाई #JCBKiKhudayi का वीडियो ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बनने लगे. आल्म यह है कि मीम्स बनाने के लिए यूसर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा. आइए देखते हैं कुछ फनी मीम्स जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इसके बाद 10 लाख से 40 लाख तक लोगों ने यूट्यूब पर जेसीबी मशीन के खुदाई करने के वीडियो को देखा है. क्या लोग इतने खाली बैठे हैं कि जेसीबी के वीडियो देखने लग गए? इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने अलग-अलग फोटोज शेयर करने लगे जिसमें लोग भीड़ में खड़े होकर जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई देख रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने इसके जवाब में लिखा- लोग अब जेसीबी की खुदाई को आनंद से देखने वालोंं पर मीम्स बनाने में जुटे हुए हैं.
Free Job alert 2019 is the best place to find quick updates of the latest Free Job Alert 2019. For upcoming recruitment notification Freejobalert subscribe to our May 2019 Job alert page and get notification of all Central Free Job Alert 2019, State Vacancies including Railway Jobs, UPSC, SSC, PSC, banking, etc Free Job Alert updated
जवाब देंहटाएंHAAAAA......... Very Funny And Interesting Article.
जवाब देंहटाएंUniversity Of Gour Banga BA Part 1 Result
DAVV BA Date Sheet