
एक बार फिर मोदी सरकार ने कमाल करके दिखा दिया|केंद्र सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत एक हफ्ते के अंदर 152 गाँव को रौशनी से जगमगा दिया है| इस योजना में सरकार ने एक हफ्ते के बीच देश के अलग अलग राज्यों के 152 गाँव में बिजली पहुचाई| मेघालय के 54 गाँव में हफ्ते भर में बिजली पहुच गयी इसलिए मेघालय इस काम में सबसे आगे रहा|
इस योजना के तहत जहाँ जहाँ बिजली पहुचाई गयी उसमे अरुणाचल के तीन गाँव,असम के 49 गाँव,मेघालय के 54 गाँव,झारखण्ड के 22 गाँव,राजस्थान के 3 गाँव,मध्य प्रदेश के 6,ओडिशा के 10 गाँव,बिहार के 4 गाँव,छत्तीसगढ़ का एक गाँव शामिल है| इस योजना के द्वारा अब तक 8681 गाँव में अब तक बिजली पहुचाने का काम पूरा किया जा चुका है|
पिछले वर्ष 15 अगस्त को मोदी जी ने गाँव गाँव तक बिजली पहुचने की बात कही थी । इसके पश्चात इस योजना पर काम शुरू हो गया था। सरकार ने 1000 दिन के अंदर 1 मई 2018 तक 18 हजार 452 गाँव में बिजली पहुचाने का फैसला किया जहाँ अब तक बिजली नही पहुची थी। फिर इस काम को 1 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया इसलिए इसकी निगरानी के लिए इसे 12 स्तरों में बांटा गया है ।
सरकार के अनुसार अभी तक 8681 गाँव में बिजली पंहुचा दी गई है| और 9771 गाँव में बिजली पहुचाने का काम किया जा रहा है| इनमे से 479 ऐसे गाँव है जहाँ बसावट यानी आबादी नही है । 6241 गाँव में ग्रिड के द्वारा बिजली पहुचाई जाएगी और 2727 गाँव में कई बाधाओ का सामना करते हुए ऑफ ग्रिड के द्वारा बिजली पहुचाने का कार्य किया जाएगा तथा सरकार ऐसे गाँव पर भी निगरानी रखे हुए है जहाँ का काम देरी से किया जा रहा है ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: