राय ने कहा है कि उन्होंने जो फॉर्मूला तैयार किया है वो सभी को मंजूर है। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी नुकसान नहीं होगा।
नई दिल्ली। बीसीसीआइ प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने बताया कि आइसीसी के प्रस्तावित राजस्व मॉडल को लेकर बीसीसीआइ पिछले दो सप्ताह में ज्यादातर शीर्ष क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों के साथ बातचीत के बाद एक आम राय बन चुकी है।
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की भारत यात्रा गोपनीय नहीं रही, लेकिन सीओए के मुखिया राय ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अन्य क्रिकेट बोर्ड्स के साथ इस प्रस्ताव पर गुपचुप बातचीत की। उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख डेविड पीवर, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट, जिंबाब्वे क्रिकेट के प्रमुख तेवेंग्वा मुखललानी, श्रीलंका क्रिकेट के तिलंगा सुमतिपाला, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के डेव कैमरून और सिंगापुर क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख इमरान ख्वाजा राजस्व मॉडल पर बात करने के लिए भारत आए।'
राय ने कहा कि हमने आइसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमने जो फॉर्मूला तैयार किया है वो सभी को मंजूर है। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी नुकसान नहीं होगा। बीसीबी के प्रमुख और आइसीसी कार्यसमूह के सदस्य नजमुल ने कहा कि आइसीसी के प्रस्तावित राजस्व मॉडल को लेकर भारत के मसलों का जल्दी हल होना चाहिए, क्योंकि बीसीसीआइ कमजोर होगा तो बांग्लादेश भी कमजोर हो जाएगा।
उन्होंने कहा, 'हर कोई बीच का रास्ता तलाशने और हल निकालने की कोशिश कर रहा है। हम नहीं चाहते कि कोई सदस्य देश आहत हो। खासकर भारत ने हमेशा हमारा समर्थन किया है।'
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: