loading...

ब्रेकिंग : हिमेश रेशमिया ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन शो से बाहर किया बोले देश सबसे पहले !!

हिमेश रेशमिया की एक अलग ही छवि हैं । उनके बडबोलेपन और राष्ट्रवादी रुख की वजह से, वो हर जगह छाए रहते हैं । उनका एक अलग ही अंदाज हैं लोग उनके संगीत के दीवाने भी हैं और उनके नाक में गाने की वजह से आलोचक भी। आजकल पाकिस्तानी कलाकारों का मुद्दा बेहद गरम है  बता दें कि हिमेश रेशमिया पाक कलाकारों का विरोध कर रहे हैं । एक रियलिटी शो में उन्होंने पाक कलाकारों को बहार का रास्ता भी दिखा दिया था । बता दें कि हिमेश मोदी जी की तरह गुजराती हैं ।
एक बार फिर उन्होंने देश को प्राथमिकता दी हैं । उन्होंने एक कार्यक्रम में एक पाक अभिनेत्री को बाहर  का रास्ता दिखाया । पिछले साल आई फिल्म “सनम तेरी कसम” में हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाने वाली मावरा होकेन  नाम की अभिनेत्री को हिमेश रेशमिया ने एक टूर से बहार कर दिया । हिमेश रेशमिया इन दिनों अपने स्टेज शो के लिए म्यूजिकल टूर पर निकले हुए हैं । शो के ग्रुप में पहले मावरा का नाम शामिल था । लेकिन भारत में पाकिस्तान कलकारों के प्रति चल रहे विरोध के कारण हिमेश रेशमिया ने मावरा को टूर से बहार कर दिया हैं । हिमेश रेशमिया ने पाक कलाकारों के साथ काम करने के लिए इंकार कर दिया हैं ।
इसी तरह सिडनी में भी उन्होंने पाक अभिनेत्री को बहार कर दिया । ये शो 15 अक्टूबर को हुआ था इस शो में मावरा का फेमस गाना “तू खीच मेरी फ़ोटो” पर अक्सा सिंह जो की इसके सिंगर हैं उनको अकेले परफॉर्म करना पड़ा था।
हिमेश रेशमिया का कहना हैं कि मेरे लिए देश पहले हैं, पैसा और कला बाद में हैं । 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: