loading...

वीडियो: मोदी जी की लोगों से इस अपील को सुनकर हर भारतीय सैनिक हो जायेगा भावुक !

सितम्बर में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया हैं। सेना के इस क़दम की सभी भारतियों ने सराहना की हैं। सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने में हमारे जवानों ने सबसे अहम भूमिका निभायी।
प्रधानमंत्री मोदी जी अब सबसे कुछ ऐसा करने की अपील कर रहे हैं, जिससे हमारे भारतीय सैनिकों का सम्मान बढेगा और ऐसा करके हम उन्हें देश कि रक्षा करने के लिए धन्यवाद भी कह पायेंगे। जवानों को सम्मान देने का ये अच्छा तरीक़ा हैं। ये सिर्फ़ हमारे देश में नहीं, दुनिया के कई देशों में होता हैं।
अब एक और परंपरा की शुरुआत कराना चाहते हैं मोदी। ख़ुद कर रहे हैं अपील। आख़िर क्या हैं ये अपील?
देखे विडियो |मोदीजी ने कहा की जब किसी एअरपोर्ट पर सैकड़ों नागरिक बैठे होते हैं और अगर अचानक वहा से फ़ौज के जवान निकलते हैं तो वो सभी नागरिक खड़े हो जाते हैं और तालियों से उनका अभिनन्दन करते हैं और जवान अपने रास्ते चलते रहते हैं|  सिर्फ एअरपोर्ट पर ही नहीं रेलवे में भी ऐसे ही होता हैं| फ़ौज के जवान को देखते ही उनका गौरवगान करते हैं| पीएम मोदी ने कहा हमारे देश में अभी ये चलन नहीं हैं, लेकिन दुनिया के काफी देशो में ये चलन हैं|
मोदीजी ने अपील की हैं की जवानों को सिर्फ मुसीबत के वक़्त याद ना करे| चौबीसों घंटे उनके प्रति भक्तिभाव और आदर रखना चाहिए| मोदीजी ने सभी भारतियों से अपील की हैं की जब भी हमे कही पर भी जवान दिखाई देंगे हम खड़े होकर तालियाँ बजाकर उनका सम्मान करेंगे|
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: