
पिछले कुछ हफ़्तों से, इस देश में राष्ट्रवादी लहर चल रही है! उरी हमले के बाद, देशभक्त गुस्से में थे! आम जनता से लेकर देश के फौजी, सभी पाकिस्तान से बदला चाहते थे! सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, देशवासियों और सैनिकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन इस राष्ट्रवादी लहर के बीच, देखने वाली बात यह है कि राष्ट्र-विरोधी तत्त्व भी काफी बढ़-चढ़ के आमने आये हैं!
मोदी विरोध में पाकिस्तान परस्त हो चले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है और उनमें शीर्ष पर नाम है अरविन्द केजरीवाल का! देश की सेना और देश के प्रधानमंत्री से सर्जिकल स्ट्राइक के प्रूफ मांगकर, अरविन्द केजरीवाल ने पाकिस्तान के मुद्दे को आगे बढ़ाने की कोशिश की है!
आज ट्विटर पर लोगों ने जैम कर #PakistanRatnaKejriwal (पाकिस्तान रत्न केजरीवाल) ट्रेंड किया! लोगों ने अलग अलग बातें कहीं, कई तरह के ग्राफ़िक शेयर किये और कुछ पुरानी बातें भी पब्लिक के सामने रखीं!
हम निचे दिखा रहे हैं कुछ चुनिन्दा ट्वीट जो आम लोगों ने किये हैं! इनमें से सभी शायद ही भाजपा के समर्थक होंगे! बहुत से लोग, आम नागरिक हैं जो अरविन्द केजरीवाल का पाक-प्रेम साफ़ देख रहे हैं!
आम लोगों के हिसाब से केजरीवाल को ‘पाकिस्तान रत्न’ से नवाजा जाना चाहिए.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: