‘Gentlemen Prefer Blondes’ फिल्म का वो सीन याद है आपको जिसमें हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Marilyn Monroe गाते हुए नजर आती हैं ‘Diamonds are a girl’s best friend’? लगता है कि उस गाने में Marilyn Monroe पूरी दुनिया की औरतों के दिल की बात ज़ुबां पर ले आई थीं. डायमंड को आज भी लड़की का बेस्ट फ्रेंड ही कहा जाता है. सदियों से लोग डायमंड खरीद रहे हैं, उसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं और उसे बरसों तक अपनी अगली पीढ़ी के लिए संभाल कर रखते हैं. दादी-नानी मां की डायमंड जूलरी को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक विरासत में देना तो हम भारतीयों की परंपरा का हिस्सा बन गया है. डायमंड कितने महंगे होते है ये तो हम सब जानते हैं और हर किसी की पहुंच से बाहर होने के कारण ही मार्केट में नकली डायमंड भी अवेलेबल हैं.
अगर आपने भी कोई डायमंड जूलरी खरीदी है तो कैसे पता करेंगे कि ये असली है या नकली? बहुत ज्यादा टेक्निकल न होते हुए हम 5 ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिससे आप जान सकते हैं कि डायमंड असली है या नकली
फॉग टेस्ट- ये बहुत ही आसान टेस्ट है. डायमंड पर मुंह से गर्म हवा की भाप दें जैसा अक्सर बाथरूम में शीशे पर करते हैं. अगर डायमंड पर भाप बनी रहे तो इसका मतलब ये नकली है और अगर भाप मॉइश्चर बन जाए तो इसका मतलब है कि आप पारखी हैं जिसने असली डायमंड को पहचान लिया है.
0 comments: