आजकल की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो, आजकल की फिल्मों में कहानियां कम जबकि अंग प्रदर्शन ज्यादा दिखाया जाता है! ऐसा ही हुआ है आने वाली बॉलीवुड फिल्म इश्क़ जुनून में जिसमे भर-भर के हॉट सीन्स दिखाए गए हैं! आपको बता दें कि यह फिल्म अनुज शर्मा के प्रोडक्शन में बनाई जा रही है, इस फिल्म में राजबीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही मुख्या भूमिका में है! फिल्म 11 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है!
बताया जाता है कि यह बॉलीवुड कि अब तक कि सबसे बोल्ड फिल्म है, तो आइये आपको दिखाते हैं इस फिल्म की कुछ बेहद ही हॉट झलकियां!
0 comments: