हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सोनू गौड़ा यानि श्रुति रामकृष्णन की कुछ ऐसी तश्वीरें मीडिया
के हाथ लगी हैंजिसने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि राजनीति में भी खलबली मचा दी! इस खलबली की
वजह कुछ और नहीं बल्कि श्रुतिउर्फ़ सोनू की कुछ प्राइवेट मोमेंट की फोटोज जिसमे वो किसी नेता के बेटे के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं! आइयेदेखते हैं कौन सी हैं वो तश्वीरें!
यहाँ आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों आपस में अतरंग होते दिखाई दे रहें हैं!
- सोनू गौड़ा ने इस बात झूठ बताते हुए कहा की वो इन तश्वीरों में अपने पति मनोज गौड़ा के साथ हैं!
- सोनू ने मीडिया से बात करते समय बताया कि लोग उनकी सक्सेस से खुस नहीं हैं जिसके कारण ऐसी कॉन्ट्रवर्सी खड़ी कर रहे हैं!
- इस मामले को लेकर सोनू ने FIR दर्ज करवा दी है लेकिन अभी तक ये बात सामने नहीं आयी है कि ये तश्वीरें लोगों के सामने कैसे आई!
- फिलहाल आजकल सोनू फिल्मों की शूटिंग में बिजी है, वो अभी 1 कन्नड़ और 3 तमिल फिल्मों में काम कर रहीं हैं!
- आपको बता दें इससे पहले एक्ट्रेस नेहा शर्मा का अकाउंट भी हैक हो चुका है, जिसमे पाया गया था कि कोई उनके अकाउंट से महिलाओं की गन्दी तश्वीरें शेयर कर रहा है!
0 comments: