loading...

अजय देवगन की 'शिवाय', कैसी है देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू Shivaay review: Ajay Devgn’s visually rich film lacks Lord Shiva’s famed light-footedness

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी अजय ने लिखी है, अजय ने डायरेक्शन किया है, अजय ने एक्टिंग की है और अजय ने ही अपना पैसा भी लगाया है। 'शिवाय' के किरदार में अजय देवगन एक साहसी पर्वतारोही बने हैं।
एक खतरनाक हादसे के बीच उन्हें एक विदेशी लड़की से प्रेम हो जाता और दोनों की एक बेटी भी होती है। आठ साल बाद जब शिवाय अपनी बेटी को उसकी मां से मिलवाने बुल्गारिया जाता है तो वहां एक गिरोह उसकी बेटी का अपहरण कर लेता है और फिर बाकी की कहानी उसे छुड़ाने और दुश्मनों का विनाश करने की लंबी दास्तान है।
अमेरिकी फिल्म टेकन से प्रभावित 'शिवाय' करीब 2 घंटे 50 मिनट लंबी है। इस फिल्म में करीब 26 मिनट के तो गाने ही हैं। अजय देवगन का एक्शन और इमोशन पैक्ड परफॉरमेंस ही इस फिल्म की जान है।
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर। facebook like LIKE कीजिए RochakHindi का FACEBOOK पेज।

'शिवाय' के स्पेशल इफेक्ट्स, कैमरा वर्क और स्टंट-एक्शन बेहतरीन है, लेकिन फिल्म की लंबाई, बेदम कहानी, खराब स्क्रीन प्ले और औसत निर्देशन इसकी बड़ी कमजोरी है। बीटीडीडी फिल्म रिव्यू के फॉर्मूले पर  इस फिल्म की खूबियों और कमियों की जांच परख करने के बाद हम अजय देवगन की शिवाय को पांच में दो नंबर देते हैं।
इस फिल्म को करीब आधे घंटे छोटा किया जाता तो ये काफी रोमांचकारी बन सकती थी, लेकिन अगर आपके पास दिवाली का लंबा वीकेंड है और तीन घंटे तक बैठने का साहस है तो आप शिवाय देखने का जोखिम उठा सकते हैं।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: