![]() ![]() |
शाहिद आफरीदी व नदीए आफरीदी |
क्या कभी आप ऐसा सोच सकते है की आपकी बहन ही आपकी पत्नी बने ! नहीं ना ? , ऐसा भारत जैसे देश में सोचना भी पाप समझा जाता है ! भारत में मामा, चाचा, बुआ की लड़कियों को सगी बहन ही माना जाता है और उनके साथ किसी भी तरह के शारीरिक सम्बन्ध को किसी बड़े पाप से कम नहीं समझा जाता है ! वही दूसरी और दुनिया के कुछ देश ऐसे भी है जहां युवको की ज्यादातर शादिया उनकी ही सगी बहनो से कर दी जाती है , इन देशो में पाकिस्तान , तुर्की , अफगानिस्तान , ईरान , इराक सऊदी अरब टॉप पर है !
इन सभी देशो में ज्यादातर युवको की शादिया अपनी सगी बहनो से ही की जाती है ! इसके पीछे इन देशो के लोगो का तर्क दिया जाता है की ममेरी फुफेरी बहनो से शादी करने से युवक और युवती को एक दूसरे को समझने का ज्यादा मौका मिलता है , और किसी भी बड़े पारिवारिक विवाद में फसने पर इनके बड़े बुजुर्ग उस समस्या को आसानी से हल कर देते है क्योकि वो सगे होते है !
विज्ञानिक तौर पर माना जाता है की अगर आप ममेरी, चचेरी , फुफेरी बहन से शादी करते है तो उनसे उत्पन हुई संतान के अपंग पैदा होने की सम्भवना काफी ज्यादा रहती है ! दो साल पहले ही इस्लमिक देश तुर्कमेनिस्तान में एक रिपोर्ट जारी हुई , जिस रिपोर्ट में यह साफ़ लिखा हुआ था की तुर्कमेनिस्तान में 100 विकलांग बच्चों पर 80 विकलांग बच्चों के माँ बाप सगे भाई बहन थे ! इस रिपोर्ट के बाद तुर्कमेनिस्तान ने भाई बहन के शादी करने पर रोक लगा दी थी !
आईये अब जानते है उन विख्यात पाकिस्तानी हस्तियों के बारे में जिन्होंने अपनी ही बहनो से शादी करके उनके पति बन गए ! अर्थात अपने बच्चों के मामा और पापा दोनो….
शाहिद आफरीदी
पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले शहीद आफरीदी पाकिस्तानियो के प्यारे है । नदीए आफरीदी से शादी करने वाले शाहिद आफरीदी की नदीए आफरीदी रिश्ते में चचेरी बहन लगती है।
पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले शहीद आफरीदी पाकिस्तानियो के प्यारे है । नदीए आफरीदी से शादी करने वाले शाहिद आफरीदी की नदीए आफरीदी रिश्ते में चचेरी बहन लगती है।
![]() |
नुसरत फतेह अली खान |
नुसरत फतेह अली खान
विख्यात गायक नुसरत फतेह अली खान से कौन अनभिज्ञ है । इन्होंने संगीत जगत में अलग ही नाम और पहचान बनाई थी । नुसरत फतेह अली खान ने अपनी बहन नाहिद से शादी रचाई थी । रिश्ते में नाहिद इनकी चचेरी बहन लगती थी ।
![]() |
सईद अनवर व पत्नी बहन लुबना |
सईद अनवर
सईद अनवर महशूर पाकिस्तानी क्रिकेटर है । अपनी ही बहन लुबना से इन्होंने भी शादी की थी । लुबना सईद अनवर की चचेरी बहन थी ।
![]() |
बाबर खान व पत्नी बहन सना खान |
बाबर खान
अपनी पहली पत्नी के मर जाने के पश्चात प्रसिद्ध पाकिस्तानी अभिनेता बाबर खान ने नाइन्थ क्लास में पढ़ने वाली अपनी बहन सना खान से शादी की ।
लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है | अगर आपके पास इससे जुडी और कोई जानकारी है तो हमे namopost.help@gmail.com पर मेल कर सकते है |
अपनी काबिलियत को दे नई पह्चान, --रोचकहिंदी (RochakHindi)-- “Content Writer” बनकर।
यह भी पढ़े:
0 comments: