
Image Source
सच कहा है किसी ने ‘गरीब के लिए लड़ने वाला , अमीर हो जाता है पर गरीब हमेशा गरीब ही रहता है’ यह बात सही जाती है सोनिया गांधी पर जी हाँ कांग्रेस सरकार की बागडोर सम्भालने वाली सोनिया गांधी आज अमीरों की गिनती में सबसे अमीर मानी जाती है जिसमे सबसे बड़े अमीर बराक ओबामा और ब्रिटेन की महारानी भी पीछे है |
आइये आज हम आपको बताते है की सोनियां गांधी के पास कितनी दौलत है और यह कहाँ है |एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार सोनिया गांधी की प्रोफाइल बनाई गई है जिसमे 50 सबसे अमीर राजनेताओ में सबसे अमीर नेत्री सोनीया गांधी को बनाया गया है
इनकी प्रोफाइल कुछ इस तरह है –
नाम – सोनियां गांधी
जन्म तिथि – 9 दिसम्बर 1946
लम्बाई – 5 फीट 4 इंच
शादी से पहले का नाम – सोनिया मैनो एड्विज एंटोनिया अल्बीना माइनो
जितना बड़ा इनका नाम है उससे भी कही ज्यादा इनके पास पदौलत है |
सोनियां गांधी इटली में पैदा हुई थी और सं 1998 में कांग्रेस की अध्यक्ष है , पीछे 125 सालो में वह पहली अध्यक्ष है जिसने कांग्रेस की की डोर सम्भाल रखी है | इनका जन्म इटली के विनेटो के लुसियानो में हुआ था , और राजीव गांधी के साथ शादी करने के बाद भारत में आई थी |

यह है लेखा-जोखा
सोनिया गाँधी के पास सम्पति है – 1.33 करोड़ डॉलर से 3.33 करोड़ डॉलर के बिच में घोषित की गई है , लेकीन अगर सही तरीके से कहे तो इनके पास इससे भी तिन गुना ज्यादा दौलत और है पर वो सीक्रेट है |
आपको बता दें की भारत पर 250 साल राज करने वाले ब्रिटैन की महारानी एलिज़ाबेथ से भी अमीर है भारत की सोनिया गाँधी
और बड़ी बात ये की, सोनिया गाँधी का न तो कोई काम है न व्यापार बिज़नस
0 comments: