loading...

रहस्यों का देश है भारत, बताती हैं ये 8 रहस्यमयी जगहें!

हिन्दुस्तान, यूं ही हिन्दुस्तान नहीं बना है. इसके पीछे कई ऐसे कारक हैं, जो इस देश को अन्य देशों से महान बनाते हैं. इस देश में कई ऐसे चमत्कार हुए हैं, जिससे साबित होता है कि यह देश वाकई में सबसे अनोखा है. धर्म और संस्कृति के मामले में हम सभी देशों से आगे हैं. यह वही धरती है, जहां राम और कृष्ण अवतरित हुए. आज भी यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां आपको चमत्कार देखने को मिल जाएगा. अगर आपको विश्वास नहीं होता है, तो इन उदाहरणों पर गौर करें.

हवा में झूलते पिलर्स, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का लेपाक्षी मंदिर ‘हैंगिंग पिलर्स’ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इस मंदिर के 70 से ज्यादा पिलर बिना किसी सहारे के खड़े हैं और मंदिर को संभाले हुए हैं.

Source: lods

तालकाड़ में मिनी डेजर्ट, कर्नाटक

कर्नाटक में स्थित इस जगह पर कभी 30 मंदिर हुआ करते थे. आज यह रेगिस्तान में तब्दील हो गया है.

Source: Templesd

जुड़वा बच्चों का गांव

केरल के मलप्पुरम शहर के नजदीक स्थित गांव में जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. इस वजह से इस गांव को ‘जुड़वा बच्चों का गांव’ भी कहा जाता है.

Source: Lotsof

चूहों का मंदिर

करणी माता के मंदिर में भक्तों से ज्यादा काले चूहे नजर आते हैं. इस वजह से इसे चूहों का मंदिर कहा जाता है.

Source: Localtemple

इस गांव के घरों में नहीं होते हैं दरवाजे

आप इस बात में विश्वास करें या न करें, मगर हमारे देश के ही महाराष्ट्र प्रांत में एक ऐसा भी गांव है, जहां घरों में ताले और दरवाजे नहीं लगते.

Source: Specialvilla

लखनऊ का इमामबाड़ा

लखनऊ की नवाबी में नवाब आसिफुद्दौला की शोहरत और सदाकत के जो डंके बजे थे, उसका सबसे बड़ा गवाह आसिफुद्दौला का इमामबाड़ा है, जो उनकी शानो-शौकत को आज भी सारी दुनिया में प्रकट कर रहा है.

Source: Incredibleindia

लेह का रहस्यमयी ‘मैग्नेटिक हिल’

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह में एक ऐसी पहाड़ी है, जिसे मैग्नेटिक हिल के नाम से जाना जाता है.

Source: Leh

कंकाल झील

ये उत्तराखंड के सुंदर और खतरनाक जगहों में से एक हैं. यह झील कंकाल झील के नाम से भी मशहूर है.

Source: Tourism
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: