हिन्दुस्तान, यूं ही हिन्दुस्तान नहीं बना है. इसके पीछे कई ऐसे कारक हैं, जो इस देश को अन्य देशों से महान बनाते हैं. इस देश में कई ऐसे चमत्कार हुए हैं, जिससे साबित होता है कि यह देश वाकई में सबसे अनोखा है. धर्म और संस्कृति के मामले में हम सभी देशों से आगे हैं. यह वही धरती है, जहां राम और कृष्ण अवतरित हुए. आज भी यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां आपको चमत्कार देखने को मिल जाएगा. अगर आपको विश्वास नहीं होता है, तो इन उदाहरणों पर गौर करें.
हवा में झूलते पिलर्स, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का लेपाक्षी मंदिर ‘हैंगिंग पिलर्स’ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इस मंदिर के 70 से ज्यादा पिलर बिना किसी सहारे के खड़े हैं और मंदिर को संभाले हुए हैं.
तालकाड़ में मिनी डेजर्ट, कर्नाटक
कर्नाटक में स्थित इस जगह पर कभी 30 मंदिर हुआ करते थे. आज यह रेगिस्तान में तब्दील हो गया है.
जुड़वा बच्चों का गांव
केरल के मलप्पुरम शहर के नजदीक स्थित गांव में जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. इस वजह से इस गांव को ‘जुड़वा बच्चों का गांव’ भी कहा जाता है.
चूहों का मंदिर
करणी माता के मंदिर में भक्तों से ज्यादा काले चूहे नजर आते हैं. इस वजह से इसे चूहों का मंदिर कहा जाता है.
इस गांव के घरों में नहीं होते हैं दरवाजे
आप इस बात में विश्वास करें या न करें, मगर हमारे देश के ही महाराष्ट्र प्रांत में एक ऐसा भी गांव है, जहां घरों में ताले और दरवाजे नहीं लगते.
लखनऊ का इमामबाड़ा
लखनऊ की नवाबी में नवाब आसिफुद्दौला की शोहरत और सदाकत के जो डंके बजे थे, उसका सबसे बड़ा गवाह आसिफुद्दौला का इमामबाड़ा है, जो उनकी शानो-शौकत को आज भी सारी दुनिया में प्रकट कर रहा है.
लेह का रहस्यमयी ‘मैग्नेटिक हिल’
जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह में एक ऐसी पहाड़ी है, जिसे मैग्नेटिक हिल के नाम से जाना जाता है.
कंकाल झील
ये उत्तराखंड के सुंदर और खतरनाक जगहों में से एक हैं. यह झील कंकाल झील के नाम से भी मशहूर है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: