हमेशा से ही किसी भी देश की ताकत उसकी सेना मानी जाती है मगर आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएँगे जिनके पास अपनी सेना ही नहीं है। चौंक गए मगर यही सच है अभी भी विश्व में कुछ ऐसे देश है जिनके पास अपनी सेना नहीं है। यह देश अभी भी आतंरिक प्रशासन के बलबूते ही अपने सभी कार्य सुचारु रूप से चला रहे है।
1. अन्डोरा
2. कोस्टारिका

3. डोमिनिसिया

4. ग्रेनेडा

5. हैती

6. आइसलैन्ड

7. मॉरीशस

8. मोनैको

9. पनामा

0 comments: