loading...

"नमक महँगी" होने की अफवाह सोशल मीडिया पर AAP के लोगों ने उड़ाई, अराजकता फ़ैलाने की साजिश

देश में आज अराजकता और हिंसा फैलते फैलते रुक गयी 
हुआ ये की खबर आयी की मार्किट में नमक 100 रुपया से 400 रुपए किलो मिल रहा है, और ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि, "मोदी ने नोटबंदी कर दी" यानि मोदी के कारन बाजार में अराजकता फ़ैल गयी है 

 बाद में पुष्टि हुई की ये केवल एक अफवाह थी और इसे सोशल मीडिया द्वारा फैलाया गया था, ताकि देश में अराजकता फैले 

थोड़े से रिसर्च के बाद ये भी पता चल गया की कौन लोग इस अफवाह को फैलाने के पीछे थे, और आपको हम दिखा रहे है एक स्क्रीनशॉट 


सचिन त्यागी नाम का ये शख्स बता रहा है की, "नमक 200 रुपए किलो मिल रहा है" और साथ में हैशटैग भी लिखा हुआ है इस शख्स ने #बैंको_में_कतार_मोदी_जी_फरार 

आपको बता दें की ये हैशटैग "#बैंको_में_कतार_मोदी_जी_फरार" आज आम आदमी पार्टी के IT सेल के गुर्गे अंकित लाल ने बनाया था और वो ही इस हैशटैग को चला रहा था 



आम आदमी पार्टी के हैश टैग बनाने का काम अंकित लाल ही करता है, बाद में ये भी पता चल गया की, जो शख्स नमक के 200 रुपए होने की बात कर रहा था वो आम आदमी पार्टी का एक्टिव कार्यकर्त्ता है 
पुरे आम आदमी पार्टी के गुर्गे नमक के महंगे होने की अफवाह उड़ा रहे थे 

पर इसी बीच दिल्ली और मुम्बई पुलिस हरकत में आ गयी और अफवाह उड़ाने वालो को पकड़ने की बाते पुलिस करने लगी और उसी के बाद आम आदमी पार्टी के इस गुर्गे ने देखें क्या करा 


पहले ये स्वयं अफवाह उड़ा रहा था, पुलिस हरकत में आयी तो लिखने लगा की "वो तो किसी और ने अफवाह उड़ाई थी, ऐसा कुछ नहीं है" 

 पूरी आम आदमी पार्टी की IT सेल अफवाह उड़ाने में लगी है और ये लोग नोट बंदी से बेहद दुखी है 
और किसी भी तरह प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करना चाहते है 
इसके लिए ये लोग देश में अराजकता और हिंसा फैलाने के लिए भी तैयार है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: