जब से मोदी जी ने नोट बंदी का एलान किया है देश में अफ़रातफ़री मच गयी है , ख़ासकर ऐसे लोगों को बेहद परेशानी हो रही है जिनके पास भर भर के काला धन था । रिश्वत लेने वालों ने सारी उम्र बेइमानी कर कर के जो पैसा जोड़ा था वो मिट्टी होने वाला है ।
मोदी जी की काले धन पर की गयी इस सर्जिकल स्ट्राइक से वो आम आदमी जिनके पास कोई काला धन नहीं था वो ज़रूर राहत महसूस कर रहे हैं । पहली बार देश में ये लगा कि अमीर और ग़रीब के बीच का अंतर कुछ कम हो गया है ।
इस नोट बंदी पर तरह तरह के विडीओ बाज़ार में आते जा रहे हैं , इन विडीओ में कुछ बेहद उमदा हैं और कामडी की सेन्स उनमे ख़ूब कूट कूट कर भरी हुई है , ऐसा ही एक विडीओ हम इस लेख में आपके लिए लेकर आए हैं जिसको देखकर आप हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँगे । ये विडीओ हरियाणवी भाषा में है ।
इस विडीओ को आठ नवम्बर को मोदी जी की घोसना के बाद अपलोड कर दिया गया था और मज़े की बात ये है इसको अभी तक सात लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: