भारत ने पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान में किए जा रहे मानवाधिकार का उल्लंघन पर जब से उंगली उठाई है तब से सिंध और बलूचिस्तान के लोगों ने दुनिया भर से विरोध करना शुरू कर दिया है ।जहां बलुचिस्तान के नेता भारत में राजनीतिक शरण दिये जाने कि मांग कर रहे हैं । वहीं सिंध में लोगों ने अपना गुस्सा पाकिस्तानी पुलिस द्वारा किए जा रही अत्याचार पर हमला करके निकाल रहे हैं ।
#
पाकिस्तानी पुलिस पर सिंध के लोग इतना भड़क गए कि पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पत्थरों से हमला किया और उनके वाहनों को तोड़कर रख दिया। ऐसी धुलाई आपने कभी नही देखी होगी |
हमने ये विडियो YOUTUBE लिया है जो वहां काफी चैनल पर मौजूद है पर RochakHindi.in टीम इसकी सत्यता की पुष्टि नही करती है फिर भी अगर आपको विडियो देखकर मजा आया हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें : जय हिन्द !
0 comments: