
सेक्स को लेकर दुनिया में अलग-अलग कायदा-कानून हैं। कहीं सेक्स को लेकर काफी खुलापन है, तो कहीं ढेर सारी बंदिशें। कहींसेक्स के दौरान दुल्हन की मां को कमरे में रहने की परंपरा है, तो कहीं हस्तमैथुन के लिए मृत्युदंड की सजा तक का प्रावधान है। इस तरह कई ऐसे कई कानून, जिनके बारे में जानकार आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। यहा पे जानते है एक अमेरिका के वेस्टर्न पैसेफिक ओशिएन के सेक्स कानून के बारे में....
अमेरिका के वेस्टर्न पैसेफिक ओशिएन में स्थित गुआम में पुरूषों का पूर्णकालिक काम है कि वे पूरे राज्य में घूमें और वर्जिन युवतियों का कौमार्य भंग करें। युवतियां उन्हें जीवन का पहला सेक्स अनुभव प्रदान करने के लिए पैसे भी देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ पर कुँवारी लड़कियों की शादी नहीं होती है।
यहा लडकिया पहली बार गुआम के पुरूषों के साथ ही सेक्स कर सकती है, उसके बाद ही वो अपने पति या और किसी से सेक्स कर सकती है। और ऐसा करने के बाद ही उनकी शादी होती है।
यह भी पढ़े : इस तरह से रात में तीन बार कर सकते हैं सेक्स
0 comments: