loading...

विपक्ष की हुई तगड़ी बेइज़्ज़ती तथाकथित भारत बंद बेअसर कहीं नही दिख रहा असर !!

कांग्रेस नोटबंदी से परेशान है इसके लिए उसने 28 नवम्बर को भारत बंद करने की मांग की थी जिसपर नरेंद्र मोदी जी ने सवाल उठाये तो कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने भारत बंद करने को नही कहा बल्कि वे नोटबंदी के मसले पर प्रदर्शन करेगी इसके साथ कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि मोदी जी का नोटबंदी का फैसला राजनीतिक कदम है जिसपर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश का कहना है कि मोदी जी के 500-1000 के बड़े नोटों पर प्रतिबंध लगाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसकी उन्हें यूपी में कुछ संभावनाए भी दिखाई दे रही है 
इसके साथ जयराम रमेश का कहना है कि नोटबंदी द्वारा विदेशो का काला धन वापिस लाने के लिए और चुनावी वादे को छुपाने के लिए ये कदम उठाया गया है भारत बंद का सभी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन का ऐलान किया है सिवाय जेडीयू को छोड़कर .
कई पार्टियाँ इसे आक्रोश दिवस के रूप में मनाने की बात कर रही है लेकिन कांग्रेस ने ये बात साफ़ कर दी है कि वो सोमवार को भारत बंद नही चाहती बल्कि नोटबंदी के लिए जरुर प्रदर्शन करना चाहती है .
आपको बता देते है कि चाहे कांग्रेस इस बात से भले ही मुकुर रही है कि उन्होंने भारत बंद के लिए नही कहा था लेकिन अगर वो कहती तब भी लोग मोदी जी के खिलाफ जाकर उनके इस फैसले का समर्थन कभी नही करते ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: