
इस बड़ी खबर को पढ़कर आपका क्या कहना है इसको पढ़कर आपको हैरानी जरुर होगी कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रिय सलाहकार NSA के सरताज अजीज के मुहं से अचानक एक सचाई निकल गई है “भारत में वे लोग जो मोदी जी के नोटबंदी फैसले का विरोध कर रहे है उनका पाकिस्तान के साथ संपर्क है” . आपको एक पुरानी बात भी याद दिला देते है इसी तरह का एक किस्सा हाफिज सईद के साथ भी हुआ है जब उसके मुहं से बरखा दत्त की सचाई निकल गई थी ठीक आज कुछ वैसा ही सरताज अजीज के साथ भी हुआ है .
आपको बता दे कि भारत के बहुत से नेता ISI से सम्बंध रखते है और इसका एक उदाहरण ये है कि कुछ समय पहले कांग्रेस के नेता मणिशंकर पाकिस्तान गए और वहां जाकर उन्होंने ने मोदी जी के खिलाफ षडयंत्र रचते हुए कहा था कि पाकिस्तान मोदी जी को राजनीति से हटाने में उनकी मदद करे. इस बात से ये पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाता है कि भारत में जिहादियों और अलगावादियों के साथ-साथ कांग्रेस के नेता भी ISI का साथ दे रहे है .
जिस समय भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी तब भी ये लोग चुप नही बैठे थे और बड़ी बेशर्मी के साथ केजरीवाल ने तो इसका सबूत मांगने में भी देर नही की . आज ये बात कौन नही जानता कि पाकिस्तान नकली नोटों का व्यापार करता है और आतंकवाद को बढ़ावा देता है
0 comments: