
जब भी भारत और पाकिस्तान का मुद्दा उठा है तो हमेशा चीन का नाम बीच में आया है क्यूकि चीन हमेशा पाकिस्तान का साथ देता आया है यही कारण है कि चीन भी पाकिस्तान की तरह भारत के लिए खतरनाक है
अब हम आप को जो खबर बताने जा रहे है उसको सुनकर आप हैरान हो जाओगे क्यूंकि चीन की सेना मे भगदड़ मच गई है सुनने में आया है कि चीन अपनी सेना में से 3 लाख सैनिको को निकाल रहा है । आपको बता दे कि चीन की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है चीन की स्थिति मे आई कमी के कारण चीन अपनी सेना में से 3 लाख सैनिको को निकाल रहा है । चीन की सोशल मीडिया में इस बात को लेकर तरह तरह की अफवाहे फैलनी शुरू हो गई हैं ।
चीन की मीडिया का कहना है कि ड्रेगन अपनी सेना के बोझ और उनके खर्च को उठा नही पा रहा है। इस पर चीन की सरकार का कहना है कि उसके दुश्मन झूठी अफवाहे फैला रहे है और साथ में ये भी कहा है की इन अफवाहों से सेना पर गलत असर पड़ रहा है ।
चीन की सेना का मनोबल टूट रहा है और बाक़ी सैनिकों को भी ये लग रहा है कि उन्हें भी सेना से निकाल ना दिया जाये। चीन की सेना के सूत्रों ने बताया कि क्यूँकि हमारी सेना दुनिया की सबसे आधुनिक और मज़बूत सेना है ।
इसलिए विरोधी नहीं चाहते की चीनी सेना में ये एकजुटता बनी रहे इस वजह से ये ख़बरें उड़ायी जा रही हैं उनका ये भी कहना है कि चीन बेहद मज़बूत आर्थिक शक्ति है और हमारे यहाँ पर पैसे की कोई दिक़्क़त नहीं है ।
बेशक चीन की मीडिया और उसकी सेना के सूत्र अपने बचाव में कुछ भी कहते रहें लेकिन असलियत ये है कि भारत द्वारा चीन के सामान के बहिस्कार और दूसरे कई कारणों से चीन पर ज़बरदस्त आर्थिक दवाब बना हुआ है तभी तो चीन जैसा देश अपने तीन लाख सैनिकों को निकालने पर मजबूर हुआ ।
अब चीन को समझ जाना चाहिए कि भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का साथ देना उसको आने वाले समय में कितना महँगा पद सकता है ।
0 comments: