
पीएम मोदी के नोट बंद के फैसले के विरोध में अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने ऐसा बयान दिया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी । ममता बेनर्जी अपने पूरे राजनीतिक जीवन में CPM का विरोध किया है । मगर अब लगता है की अपने जमा काले धन को बचाने के लिए ममता बेनर्जी ने सभी विरोधों को ताक पर रख दिया है ।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने शनिवार को होने वाली प्रेस कोन्फ्रेंस में कहा की पीएम मोदी ने जो कदम उठाया है उसके खिलाफ काम करने के लिए वो CPI-M ,SP ,BSP ,कॉंग्रेस तक के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं । उन्होने कहा की वो देश बचाने के लिए ऐसा करेंगी ।
ममता ने कहा की कॉंग्रेस ,मायावती ,मुलायम सिंह जी ,अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का विरोध किया है ,अब हम सबको चाहिए की भाजपा के इस फैसले के विरोध में हमें साथ खड़ा हो जाना चाहिए । उन्होने कहा की आने वाले चुनाव में बीजेपी हारेगी ।
ममता ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन की बजाय आम आदमी पर सर्जिकल स्ट्राइक की है । यह फैसला बिना किसी तैयारी के किया गया है जिससे कि आम जनता परेशान हो रही है । साथ ही उन्होने ये भी कह दिया कि मोदी सरकार ने POK में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भी जनता को बेवकूफ बनाया है ।
प्रधानमंत्री के जापान से काले धन पर दिये गए बयान पर बंगाल कि मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पीएम विदेशी धरती से इस देश कि जनता को धमकी दे रहे हैं । उन्होने कहा कि पीएम मोदी हमें जेल भी सकते या हो सकता है कि गोली मरवा दें या देश में आपातकाल घोषित भी कर सकते हैं उन्होने ये भी कहा कि भाजपा नेताओं को नोट बंद के बारे में पहले से पता था ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: