
###
हालांकि, उन्हें इसके लिए स्ट्रिक्ट रूल्स फॉलो करने होते हैं। तीन दिन चले इस फेस्टिवल में अकेले व्यक्ति के लिए एक दिन की टिकट 5000 रुपए थी। वहीं, करीब 16,000 रुपए में तीन दिन की कपल टिकट अवेलेबल थी। बता दें कि पिछलने तीन साल से आयोजित हो रहा यह फेस्टिवल सेक्स पार्टियों और वाइफ स्वैपिंग (पत्नियों की अदला-बदली) के लिए फेमस है।
फेस्टिवल में लोगों के लिए यहां सेक्स थीम पर धमाल मचाने के लिए नाइट क्लब का भी इंतजाम किया जाता है। इसके अलावा ग्रुप सेक्स पार्टियां भी ऑर्गेनाइज की जाती हैं। वाइफ स्वैपिंग इस फेस्टिवल की मेन अट्रैक्शन रहता है, जिसमें कोई भी किसी के पार्टनर के साथ सेक्स कर सकता है। यहां रूल्स स्ट्रिक्ट हैं। अगर किसी चीज के लिए यहां 'मना' लिखा है तो उसका मतलब मना ही है।
###
0 comments: