loading...

यदि सम्बन्ध बना रहे है तो पहले करे ये काम , मजा हो जायेगा दुगना / First Time Romance In Bedroom

यदि हम सम्भोग में कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है क्योंकि उसी से सेक्स करने का मजा दोगुना बढ जाएगा। अक्सर सेक्स करने से पहले हम बातें नहीं जान पाते है, वरन संभोग का मजा किरकिरा हो जाता है। सेक्स का मतलब होता है दो आत्माओं का मिलन। आपको बता दें कि सबसे पहले आप अपने शरीर को अनचाहे बालों से मुक्‍त कर लीजिए। क्योकि पुरूषों को ये सबसे ज्यादा आ‍कर्षित करती हैं।
साथी का पूरा सहयोग कीजिए

यदि करना है तो हल्का मेक-अप प्रयोग कीजिए। कुछ जरूरी श्रृंगार करना जरूरी है जैसे होठों पर लिप्‍स्‍टीक तथा उंगली पर नेल पॉलिस आदि। शुरूआती दौर में आप अपने साथी का पूरा सहयोग कीजिए। प्रयास करें कि उन्‍हें वो सब करने दे जो वो करना चाहतें है।

अंडरआर्म को साफ 

इसके लिए आप सबसे पहले अपने अंडरआर्म को साफ करना ना भूले। यदि आपके पैरो-हाथों पर अधिक बाल हों तो उन्‍हें वैक्‍स करे। ये काम आप खुद अपने घर या फिर पार्लर में कर सकते हैं। शरीर का साफ होना बेहद आवश्यक है। नहाने के बाद आप अपने शरीर को देख लीजिए कि कहीं कोई गंदगी आदि तो नहीं। इसके लिए त्‍वचा को कोमल बनाने के लिए क्रिम आदि का प्रयोग कीजिए। याद रखें कि कोमल त्वचा सेक्स को ओर भी मजेदार बना देती है।

साथी की पसंद वाले अंडरगारमेंट्स

नहाते समय अपने बालों में ठीक प्रकार से शैम्‍पू कीजिए। किसी भी औरत की सबसे बड़ी खुबसूरती उसके लंबे तथा मुलायम बालो में ही छिपी होती है। आप ऐसे अंडरगार्मेंट्स को चुने जो कि आपके साथी को पसंद हो।

यह भी पढ़े :
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: