
जनता की बेहद डिमांड पर आज एक बार फिर से आप की अदालत में असदुद्दीन ओवैसी के पुराने शो का प्रसारण किया जाएगा। इस शो की सबसे खास बात यह थी कि इसमें एक बच्ची का सवाल सुनकर ओवैसी हिल गए थे। अपने तेज-तर्रार और तीखे भाषणों के लिए जाने जाने वाले असद्दुदीन ओवैसी से जब एक बच्ची ने पूछा कि आखिर हर आतंकवादी मुसलमान क्यों होता है, तो इसपर ओवैसी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
क्या है वीडियो में-
महात्मा गांधी को जिसने मारा वो मुसलमान था क्या, इंदिरा गांधी को जिसने मारा वो मुसलमान था क्या, बाबरी मस्जिद को जिसने शहीद किया वो मुसलमान था क्या, दिल्ली की सड़को पर जो सिक्खों की गर्दनें काटी गईं वो मुसलमान थे क्या, गुजरात के गली कूंचों में जिन लोगों को मारा गया और बेघर किया गया वो मुसलमान थे क्या?….
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: