नोट बंदी के फैसले के बाद से ही मोदी विरोधियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है! और मोदी से खास लगाव रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तो बस बहाना चाहिए, मोदी जी के खिलाफ कुछ कहने का! उन्हें जहां भी लगता है की इस बात पर मोदी जी को निशाना बनाया जा सकता है, वो फटाक से धावा बोल देते हैं! फिर उनकी सोचने-समझने की क्षमता भी काम करना बंद कर देती है! कुछ ऐसी ही उटपटांग हारकर केजरीवाल ने कल की थी, जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आदित्य बिडला ग्रुप से 25 करोड़ की रिश्वत लेने जैसा संगीन आरोप लगा दिया था!
#
अब आपको बताते हैं कि किस आधार पर केजरीवाल ने मोदी जी पर इतना बड़ा आरोप लगाया था! केजरीवाल ने ये आरोप एक कागज़ पर गुजरात CM लिखा देखकर लगा दिया था, जबकि उस CM का मतलब गुजरात केमिकल्स एंड मिनरल्स(शॉर्टकट में CM) था!
ये देखिये वो कागज़:
और ये देखिए वो विडियो जहां केजरीवाल बिना जांच किये बस मोदी पर इलज़ाम लगा रहे हैं:
Must Watch!Narendra Modi's name was there in transaction lists found during raid at Sahara too!#ModiTakesBribes
केजरीवाल बस यही चुप नहीं रहे, उन्होंने ट्विटर पर भी इसके बारे में अपनी भड़ास निकाली! केजरीवाल ने ट्वीट पर मोदी को रिश्वतखोर कहा और भाजपा पर आरोप लगाए! केजरीवाल का यह ट्वीट आग की तरह फैला और मोदी जी की छवि को नुक्सान पहुँचाने की कोशिश की गई!
अब ज़रा इनको भी इनकी ही भाषा में समझाते हैं! नोट बंदी के चलते केजरीवाल ने इसका भी विरोध करना शुरू कर दिया है और केजरीवाल खुद ही लाइनों में खड़े लोगों को भड़काने के लिए दिल्ली में घूम रहे हैं! उनके इस तरह के रवैये को देखकर तो लगता है कि वो देश में दंगे करना चाहते हैं! हो सकता है कि वो मोदी से बदला लेने के लिए पाकिस्तान से मिलकर लोगों को मोदी के खिलाफ करने के षड्यंत्र में शामिल हो! वैसे भी पाकिस्तान ने तो केजरीवाल को ‘हीरो’ घोषित कर दिया था!
अगर एक कागज़ पर लिख के दे दिया जाए कि केजरीवाल पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के इशारे पर भारत में दंगे-फसाद कराने की कोशिश कर रहा है! जिसके लिए केजरीवाल को 2 बिलियन डॉलर मिल रहे हैं!
अब इस कागज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाए, तो क्या आप यकीन कर लोगे?
#
केजरीवाल पर आरोप लगा देंगे-शायद नहीं! पहले इसकी पूरी जांच-पड़ताल करेंगे! लेकिन केजरीवाल ऐसा करने की ज़रूरत महसूस नहीं करते, उन्हें तो बस मोदी जी पर उंगली उठाने का मौका चाहिए!
#
ये पोस्ट केवल केजरीवाल को जवाब देने के लिए लिखी गई है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है! जिस तरह की केजरीवाल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है! अगर किसी और पर कीचड उछालने की कोशिश करोगे तो तुम पर कीचड़ उछाली जाएगी! बेहतर होगा कि अपने काले धन को समेटने का काम करे और मोदी जी को अपना काम करने दे! वैसे भी गली के आवारा कुत्तों के भौंकने से मोदी जी को कोई फर्क नहीं पड़ता!
0 comments: