सराकरी सूत्रों के अनुसार जब से हमारे देश में करेंसी पर बैन लगा है तब से देश के कई बड़े नागरिक हवाई अड्डों से 500 और 1000 की मज़हब में बहुत सारा नकद पकड़ा गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि CISF की खास सर्विलांस दस्तों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी हवाईअड्डों में यह पैसा पकड़ा है।
#
10 नवम्बर से आजतक तकरीबन 5 करोड़ नकद, जो की 500 और हज़ार के नोटों में है और 15.62 किलो सोना पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इन सब ज़प्तियों की खबर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई है और अब उनकी तहकीकात वह करेंगे।
#
वित् मंत्रालय ने करेंसी बैन के बाद पुलिस और पैरा- मिलिट्री को ख़बरदार रहने को कहा था। उन्हें बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी चौकन्ना रहने को कहा गया है। जिनके पास काला धन है वो कोशिश तो पूरी करेंगे पर कानून से भाग पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है।
#
0 comments: