loading...

कमाल का है ये स्प्रे सूंघते ही पट जाएगी आपकी फीमेल पार्टनर



अब आपको अपने लेडी लव को पटाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप किसी को चाहते हैं या फिर अपनी लाइफ पार्टनर को रखना चाहते हैं अपने करीब, तो लगाएं ये खास स्प्रे ...


यह स्प्रे महिलाओं को आकर्षित करने में आपकी मदद करेगा। वैज्ञानिकों इस स्प्रे को तैयार किया है, जिसकी खुशबू से महिलाएं पुरुषों की तरफ अट्रैक्ट होने लगती हैं। इस स्प्रे में लव हॉर्मोन ऑक्सीटोसि‍न को सिंथेटिक रूप में डाला गया है। जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके प्रयोग में यह सामने आया है कि इस स्प्रे को सूंघते ही महिलाएं अपने साथियों को 15 फीसदी अधिक आकर्षक मानने लगीं।

इस स्प्रे में सिंटोसिनन सिंथेटिक तत्व डाला गया है जो ऑक्सीटोसि‍न हॉर्मोन से बनाया गया है। आपको पता होगा कि ये हार्मोन बॉडी में बनने पर प्यार और आकर्षण पैदा होता है। यही हार्मोन लगाव और प्रेम पैदा करने में खास भूमिका निभाता है। शोध में 20 से 29 साल की 46 महिला प्रतिभागियों को शामिल किया गया। जब ये स्प्रे उन्होंने सूंघा, तो उन्हें उनके साथी पहले की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा आकर्षक लगे।


loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: