वैसे तो यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है की पाकिस्तान में बहुत कम हिन्दू है। जो हैं भी वो भी बहुत बुरी हालत में है, मगर आज हम आपको एक ऐसे राजपूत परिवार के बारे में बताने जा रहे है जो आज भी पाकिस्तान में राजा हैं।
पाकिस्तान के हमीर कोट में स्थित चंदपाल सिंह का परिवार आज भी यहाँ का रियासती रसूख रखते है। वो 7 बार पाकिस्तान में सांसद के तोर पर रह चुके है और अभी कुछ वर्षों पहले ही उन्होंने पाकिस्तानी हिन्दू पार्टी का गठन किया है।
आज भी गांव के लोग इनकी रक्षा के लिए तत्पर रहते है। आज भी पाकिस्तान में इनका रसूख वैसा ही है जैसा आज़ादी के पहले इनके पूर्वजों का हुआ करता था। फैमिली के प्रमुख हमीर सिंह हैं. हमीर सिंह पाकिस्तान के अमरकोट के शासक परिवार से हैं।
0 comments: