loading...

मोदी की रणनीति से पकिस्तान जद में, चाहता है सुधरना

‘मैं माफ़ी चाहती हूँ लेकिन उधर मनमोहन नहीं मोदी बैठा है मसला पड़ सकता है।’ ये कहना है पाकिस्तानी मीडिया की डिबेट में बैठी एक विशेषज्ञ महिला का। पाकिस्तान एक झूठी राजनीती का दिखावा कर रहा है लेकिन देश चलाना इतना आसान खेल नहीं है। पाकिस्तान के हालात नासाज़ है और यह बात वहां की सरकार से बेहतर वहां की मीडिया समझती है।
पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा का मुख्य विषय है कि कैसे खुद को भारत से बचाया जाए। जहाँ तक रही शांतिपूर्ण वार्ता की बात तो, वो तो होने से रही भारत सरकार ने पकिस्तान से आये बातचीत के दो न्योतों को ख़ारिज कर दिया। भारत एक मिलनसार देश बन गया है। आज म्यांमार, नेपाल, भूटान अफ़ग़ानिस्तान और पूरे विश्व में न जाने कितने देश हमारे मित्र बन गए हैं।
ऐसे में  पकिस्तान की इस ओछी हरकत ने उसे अकेला कर दिया है और इसी वजह से पाकिस्तान को भारत का डर सता रहा है। पकिस्तान से अपना पाक अधिकृत कश्मीर नहीं संभल रहा और वो कश्मीर के मसले पर चर्चा करना चाहतें हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: