ये जो विडीओ सामने आयी है इसको ट्वीटर पर अपलोड किया गया है , ट्वीटर के हैंडल HaindavaKeralam के अनुसार RSS के इस स्वयमसेवक़ को मार मार के CPM कार्यकर्ता की हत्या का जुर्म क़ुबूल करवाया गया है ।
आप इस विडीओ को देखकर ये तो समझ ही जाएँगे कि किस बुरी तरह से इस स्वयंसेवक को टोर्चर किया गया है । इस स्वयमसेवक़ का नाम Subeesh है और इससे ज़बरदस्ती मार मार कर हत्या का जुर्म क़ुबूल करवाया गया है । बताया जा रहा है कि पुलिस जब इसको कहीं दूसरी जगह ले जा रही थी तो किसी व्यक्ति ने विडीओ बना ली ।
ये बेहद सनसनीख़ेज़ वाक़या सबके सामने आया है और RSS के इस कार्यकर्ता की हालत बेहद ख़राब है जो आपको विडीओ में भी दिख ही जाएगा । हम PM मोदी जी से अपील करते हैं इस मामले का स्वयं संज्ञान लें और सुबीश को मदद दिलवाएँ । हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की निस्पक्ष जाँच भी होनी चाहिए ।
पहले देखें विडीओ क्लिप
This is Subeesh, Swayamsevak who z falsely implicatd 4 a murder committed by CPM thugs-He ws 4cd 2 confess aftr 3rd degree torture by police
0 comments: