कितनी संजोग की बात है जिस दिन पाकिस्तान की सेना के प्रमुख राहील ने धमकी दी थी उसी दिन मोदी जी ने भी पाकिस्तान को बेहद सख्त जबाब दिया था राहुल शरीफ ने कहा था कि अगर पाकिस्तान भारत पर सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो भारत अपनी आने वाली पीढियों को सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब और इसके मायने सिलेबस में पढ़ाएगा . पंजाब में नरेंद्र मोदी की रैली में राहिल शरीफ की धमकी की चर्चा चल रही थी किसी के मुहं से ये बात निकलकर आ गई कि अगर मोदी जी ने इस बात पर अमल कर दिया तो पाकिस्तान अपनी आने वाली पीढ़ी के बारे में तो बाद में सोचेगा उसको अभी की पीढ़ी की चिंता होने वाली है क्यूंकि उसकी ये पीढ़ी पानी की बूंद के लिए भी तरसने वाली है .
#
नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बठिंडा रैली में किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आपके हक़ का पानी पाकिस्तान बर्बाद कर रहा है और हम अपने पानी का उपयोग न करके उसे किसी दुसरे को कैसे दे सकते है हमारे किसानो को खेती के लिए पानी की बहुत आवश्यकता होती है इसके लिए हमने सिन्धु जल समझौते पर टास्क फ़ोर्स बनाया है जिससे कि हमारे हक का पानी पाकिस्तान नही जायेगा मैं पंजाब और अन्य किसानो के लिए पानी की सुविधा करूंगा .
#
मोदी जी ने जो कहा है उसे पाकिस्तान को समझ जाना चाहिए हालंकि ये फैसला मोदी जी ने राहिल शरीफ की धमकी को देखकर नही लिया है और ना ही ये उसका जबाब है जैसे पाकिस्तान पैसे देकर दुसरे देशो पर निर्भर है वैसे ही वो अनाज के लिए भारत पर निर्भर है और साथ में भारत से जाने वाली सिन्धु नदी के पानी का बिना किसी पाबंदी के उपयोग में ला रहा है और भारत 56 सालो से सिन्धु जल समझौते का पालन कर रहा है इसके बावजूद पाकिस्तान ने क्या किया है वो तो केवल युद्ध करवा रहा है .
पाकिस्तान ने जबसे उरी हमला करवाया है तब से भारत के लोग सिन्धु नदी जल समझौता तोड़ने की मांग कर रहे है उनका कहना है कि समझौता दोस्तों में होता है दुश्मनों में नही जिस तरह से पाकिस्तान भारत के साथ दुश्मनी निभा रहा है ऐसे में भारत को भी पाकिस्तान के साथ उसी की तरह पेश आना चाहिए .
#
0 comments: