
अंबानी परिवार का दैनिक खर्च सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे
1.सलमान चाहते थे ऐश कॅरियर छोड़कर शादी कर लें ,ऐश्वर्या राय के प्यार में सलमान खान पागल थे। वो हर हाल में ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे। इसके लिए वो ऐश को शादी के लिए दबाव बनाते,शादी के लिए कमिटमेंट करने को कहते...जबकि ऐश्वर्या उस दौरान शादी करने के मूड में नहीं थीं, क्योंकि उनका कॅरियर बुलंदियों पर था। उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही थीं। ऐसे में वो सलमान से शादी करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं थीं। एक तरफ ऐश्वर्या की ना, तो दूसरी ओर सलमान की इंसिक्योरिटी ,जब सलमान को अहसास हो गया कि ऐश शादी के लिए किसी भी कीमत पर राजी नहीं होंगी, तो उनका पागलपन सामने आने लगा। ऐश के मना करने पर सलमान पर गुस्सा हावी हो गया। नतीजन वो ऐश की फिल्मों के सेट पर जाने लगे। वहां जाते हंगामा मचाते। फिल्म कुछ ना कहो के सेट पर जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया था। इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे। बताते हैं कि पहले तो गुस्साए सलमान ने शूटिंग के दौरान सेट तोडफ़ोड़ की, लेकिन जब इससे भी उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने ऐश्वर्या की कार को भी नुकसान पहुंचाया था।
3.जब सलमान ने चोरी-छुपे सोमी अली कह मदद की...एक सिने मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन सोमी अली ने सलमान खान से अपने पिता के ऑपरेशन को लेकर मदद मांगी, तो सलमान ऐश्वर्या को बिना बताए उनकी मदद के लिए अमरीका चले गए। जाहिर है जब यह बात ऐश्वर्या को पता चली, तो वो काफी नाराज हुईं और रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया। दरअसल, ऐश्वर्या सेामी की मदद करने की वजह से दुखी नहीं हुई थीं, बल्कि सलमान ने उनसे वह बात छुपाई /
4.सलमान के शराब पीने की आदत से तंग थीं ऐश... एक अखबार को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुद इसका खुलासा किया था कि जब सलमान शराब पी लेते हैं, तो उसके बाद उनका बर्ताव इंसानों जैसा नहीं होता। मैं सलमान के शराब पीने की आदत और उसके बाद किए जाने वाले मिसबिहेवियर से तंग आ गई थी। वो मेरे साथ वर्बल, फिजिकल और इमोशनल अब्यूज करते थे। कई बार तो वो मेरे मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करते थे। कोई भी सेल्फ रेस्पेक्टिंग वुमन इस तरह की बात सहन नहीं कर सकती। यही वजह थी कि मैंने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।
5.इसी बीच 2002 में एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या फैक्चर हाथों में पहुंची, उनकी हालत देखकर लोग यही कहते थे कि सलमान ने उनके साथ मारपीट की। कुछ सालों के बाद एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में ऐश ने माना कि सलमान ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि जब वो सलमान का फोन नहीं उठातीं तो सलमान झगड़ा करते थे। आखिरकार एक लवस्टोरी का इस तरह दुखद अंत हुआ।
यह भी पढ़े :
0 comments: