loading...

शाहरुख बोले मेरी बेटी को किसी ने किया किस तो चीर दूंगा / Shah Rukh Will Rip off Your Lips if You Dare Kiss His Daughter Suhana

अमिताभ बच्चन के बंगले पर आयोजित दीपावली उत्सव में शिरकत करने के बाद से शाहरुख की बेटी सुहाना सुर्खियों में छाई हुईं थी। क्योंकि इस पार्टी में शाहरुख की बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थी लेकिन उनके ब्लाऊज का पीछे गला ज्यादा डीप होने के कारण उनके अंडरगारर्मेट दिख गए थे। जिसके बाद से सुहाना लगातार खबरों में बनी हुई है।

अब तक शाहरुख की बेटी चर्चा में थीं। लेकिन अब फिर से शाहरुख पर फोकस शिफ्ट हो गया है। उन्होंने अपनी बेटी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है कि आप दंग रह जाएंगे। इस राज पर से परदा उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सेट पर किया है। उनसे सवाल पूछा गया कि जो भी लड़के उनकी बेटी के आसपास आएंगे या सुहाना को किस करने की कोशिश करेंगे तो वे क्या करेंगे?


इस सवाल पर पहले तो शाहरुख परेशान हुए और कहा कि मैं उस लड़के के ओठों को चीर दूंगा। इसकी हिमाकत भी कोई न करे। यह सुनकर सभी आवाक रह गए। इस शो में उनके साथ आलिया भट्ट भी आई थीं
shah-rukh-will-rip-off-your-lips-if-you-dare-kiss-his-daughter-suhana



इस शो से संबंधित प्रोमो में शाहरुख का यह जवाब दिखाया गया था। इस शो के प्रोमो के रैफिड फायर राउंड में ये सवाल पूछा जाता है, जिस पर शाहरुख ने यह कड़ा जवाब दिया है।
हालांकि, शाहरुख ने यह सब थोड़े मजाकिया अंदाज में कही, पर एकतरह से उन्होंने यह संदेश सुहाना और उसके आसपास आनेवाले लड़कों को दे ही दिया कि उनका हश्र किस तरह का हो सकता है। कॉफी विद करण का ये पांचवां सीजन भी मजेदार हो सकता है, क्योंकि, अभीतक प्रोमो देखकर तो यही लग रहा है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: