
बात थोड़ी अज़ीग लग सकती है मगर यह पूरी तरह से सच है। Early Salary नाम की पुणे की एक कंपनी है जिसने एक ऐसा ऐसा मोबाइल एप लांच किया है जिसके जरिये आप केवल 24 घंटे के अंदर-अंदर 1 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको बस ये करना होगा कि Early Salary की ऍप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और लोन के लिए अप्लाई कर दें।
इस ऍप की एक बड़ी विशेषता ये है कि लोन लेने के लिए आपको किसी भी क़िस्म की कागजी कार्यवाही की जरुरत नहीं होगी । ऍप के जरिये कंपनी आपके फेसबुक और LINKDIN के अकाउंट और आपकी सोशल रेप्युटेशन को चेक करके स्टेटस के आधार पे आपको लोन देती है और मज़ेदार बात ये है कि जितना अच्छा सोशल सर्किल होगा लोन का इंटरेस्ट भी उतना ही काम होगा।
लोन लेने से पहले ये कुछ निम्नलिखित बातें जान लेना बेहद ज़रूरी है ।
1- इस APP के ज़रिए लोन लेने के लिए पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड और फेसबुक व् LINKDIN अकाउंट होना जरुरी है।
2- इन सारे काग़ज़ात को ऍप पर अपलोड करने के बाद लोन पास होगा और 24 घंटे के अंदर-अंदर पैसे अकाउंट में मिल जायेंगे ।
3- परंतु इस तरह मिले लोन पर 2.5 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा।
4- और सबसे ख़ास बात ये कि अभी ये कंपनी सिर्फ पुणे में ही लोन दे रही है मगर जल्दी ही कंपनी पुरे देश में अपना विस्तार करेगी।
ज़रूरी सोचना – हमें ये खबर सूत्रों के हवाले से मिली है इसलिए लोन अप्लाई करने से पहले कृपया कंपनी की शर्ते ध्यान से पढ़ लें और अपने रिस्क पर अप्लाई करें । hindutva info टीम की कोई भी सदस्य या ADMIN इस कम्पनी से नहीं जुड़ा है और ये ऊपर लिखा लेख विज्ञापन नहीं है ना ही किसी तरह की प्रोमोशन है । हमने ये लेख अपने पाठकों की जानकारी और सुविधा के लिए लिखा है ।
0 comments: