
आपने ये बात नोटिस की होगी कि जब से नोटबंदी हुई है पुरे देश में छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में कालाधन पकड़ा गया है नोटबंदी के बाद आयकर विभाग द्वारा हर रोज जगह-जगह छापे मारे जा रहे है लेकिन इस छापेमारी में एक खबर ने तो तहलका ही मचा दिया है .
किसी ने सोचा भी नही होगा कि खिलाडियों के पास भी काला धन मिल सकता है लेकिन ये बात आज इस खबर ने झूठी साबित कर दी है आपको बता दें की हमे हाल ही में ये बड़ी खबर सुनने को मिली है कि पुर्तगाल के एक मशहूर फुटबॉल खिलाडी के पास 203 मिलियन यूरो ( 1450 करोड़ ) मिले है
ये खबर हमे एक अखबार के हाथ रोनाल्डो के टेक्स रिर्टन की कॉपी हाथ लगने के बाद पता चली है कि वे टेक्स चोरी कर रहे थे इसके साथ ही रोनाल्डो ने टेक्स बचाने के लिए स्विस के 22 खातों में 20 मिलियन ( 143 करोड़ ) रूपये जमा करवाए है ताकि किसी को उस पर शक न हो .
रोनाल्डो खुद को बचाने के लिए टेक्स की बात से साफ़ इनकार कर रहे थे और इसी चक्कर में उन्होंने इससे भी बड़ा खुलासा कर दिया रोनाल्डो ने ये बताया है कि उन्होंने 203 ( 1450 ) करोड़ रुपए एक कंपनी में लगाए थे जिसके बाद स्पेन की टेक्स इन्वेस्टीगेशन एजेंसियों ने इसकी छानबीन करना शुरू कर दिया था .
तो अब आप ही बताइए इस खबर को पढने के बाद किस पर विश्वास करे एक व्यापारी से लेकर नेता तक कालेधन को छुपाए बैठे थे और अब इस खिलाडी की खबर सुनकर तो ऐसा लगता है पता नही अभी 31 दिसम्बर तक और कितना कालाधन बाहर आएगा .
0 comments: